New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 73

छत्तीसगढ़ की दो पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार,मुख्यमंत्री ने दी बधाई,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की दो ग्राम पंचायतों सरगुजा जिले के जनपद पंचायत”लुंड्रा” और धमतरी ज़िले के ग्राम”सांकरा” को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।इन दोनों ग्राम पँचायतों को पुरस्कार के साथ-साथ 50-50 लाख रुपए की धनराशि भी प्रदान की गई है।उक्त राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास फग्गनसिंह कुलस्ते एवं केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायत राज कपिल मोरेश्वर पाटिल भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य के नागरिकों को शुभकामनाएँ दी हैं।गौरतलब है कि पूरे देश में 43 ग्राम पँचायतों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कार दिए गए हैं।ये पुरस्कार लुंड्रा के नागम तथा नगरी ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया है।ग्राम पंचायत नागम के सरपंच भण्डारीराम तथा नगरी ग्राम पंचायत की सरपंच शशि ध्रुव ने यह राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण किया।कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सँयुक्त सचिव गौरव सिंह,ज़िला पंचायत के सीईओ आकाश चिकारा,सरगुजा सीईओ विश्वदीप यादव,उपसंचालक दिनेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बापू की कुटिया गांधी गॉर्डन में अब रोज़ होगा निःशुल्क योग शिविर,,,,,,,

गांधी गॉर्डन स्थित “बापू की कुटिया”,जिसका संचालन पंजाबी सनातन सभा द्वारा किया जाता है।बापू की कुटिया की सक्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।अब से यहां रोज़ निःशुल्क योग शिविर होगा।इसका शुभारंभ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया जबकि बापू की कुटिया में वाटर कूलर का लोकार्पण मुख्य अतिथि व गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने किया।विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाबी सनातन सभा अपने कार्यों से सराहना अर्जित कर रही है।उन्होने कुटिया के पीछे एक औषधि उद्यान का भी लोकार्पण किया।निःशुल्क योग शिविर केंद्र का उदघाटन करते हुए ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि योग आयोग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ा जाए।प्रतिदिन योग शिविर के आयोजन करने के लिए ज्ञानेश शर्मा ने पंजाबी सनातन सभा को बधाई दी।कार्यक्रम में योग आयोग के सचिव एम एल पांडे,प्रभारी अधिकारी रविकांत कुम्भकार,निगम के उद्यानिकी अध्यक्ष पार्षद सुरेश चन्नावार,सिविल लाइन्स वार्ड पार्षद नीलम जगत भी मौजूद रहीं।पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष सुनील डोंगर ने अतिथियों का स्वागत किया।मंच संचालन पंजाबी सनातन सभा के चेयरमैन जवाहर खन्ना ने किया।कार्यक्रम में मीनू चांगा,सतिंदर कोहली, दीपक शाह,हरभजन बहल, प्रदीप गुप्ता,डॉ कुमार,अनिता किंगर की विशेष उपस्थिति रही।अंत में,सभी को पक्षियों के लिए सकोरे व दाना भेंट किया गया।

ओलिम्पिक एसोसिएशन के महासचिव बने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव,,,,,,

छत्तीसगढ़ ओलिम्पिक एसोसिएशन के महासचिव पद पर भिलाई के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया है।एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से भिलाई में वैधानिक कार्यकारिणी की फिजिकल एवं ज़ूम बैठक उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई।बैठक में बताया जाता है कि महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।बैठक के बाद, देवेंद्र यादव एवं उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए आशीर्वाद लिया।बैठक में देवेंद्र यादव,विनोद सेवनलाल चंद्राकर,विजय अग्रवाल,गजराज पगारिया,बशीर अहमद खान,कैलाश मुरारका,अरुण कुमार द्विवेदी,डॉ विष्णु श्रीवास्तव,अनिल पुसदकर,कमलजीत अरोरा,डॉ आलोक दुबे,डॉ अयाज़ अहमद खान,राजेश जंघेल,जावेद अहमद खान, मनीष श्रीवास्तव सहित खेल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

श्रीबालाजी हॉस्पिटल का कैंसर हॉस्पीटल ग्राम जोरा में खुला,,,,

श्रीबालाजी ग्रुप ने अमेरिकन आंकोलॉजी संस्थान के साथ समझौता कर छत्तीसगढ़ को एक नए कैंसर अस्पताल की सौगात दी है।अस्पताल के चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक ने बताया है कि इसके खुलने से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी के इलाज वास्ते मेट्रो शहरोँ में नहीं जाना पड़ेगा।डॉ नायक ने यह भी बताया कि 200 बिस्तरों वाले इस अस्पताल का काम लगभग पूरा हो चला है।इस अस्पताल में कैंसर व मल्टीस्पेसिलिटी की सुविधाएं मौजूद होंगी।अस्पताल में 4 ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध होंगे।सिटीएसआई के निदेशक सिद्धार्थ राज बोर्डिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कैंसर मरीज़ों के लिए चिकित्सा सुविधा में यह एक नया मापदंड स्थापित करेगा।एमओयू हस्ताक्षर के दौरान डॉ देवेंद्र नायक,नीता नायक,नितिन पटेल,डॉ बीरेंद्र पटेल,इंद्रपाल सिंह जुनेजा,अमरजीत सिंह सलूजा व चरणवीर जुनेजा की उपस्थिति रही।यह अस्पताल 5-स्टार सुविधाओं से लैस होगा।

गांजा तस्करी करते 31 लाख का गांजा व 16 कारतूस ज़ब्त,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले में खल्लारी पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में ओडिसा के रास्ते छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश गांजा ले जाते चार आरोपियों से 125 किलो गांजा बरामद किया गया है।इतना ही नहीं,पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,एक चाकू,एक कार और 16 नग ज़िंदा कारतूस व 11हज़ार 810 रुपए की राशि भी ज़ब्त कर मामला दर्ज किया गया है।ज़िले के पुलिस कप्तान के पत्रकारों को बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान, खल्लारी थाना क्षेत्र में सूचना पर गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में चढ़े।कार में 4 लोग जितेंद्र सिंह,गौरव दीक्षित, रोहित रजक व नीरज चौधरी जबलपुर व नवापाडा निवासी गिरफ्त में आए हैं।बताया गया है कि इन चारों आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं,कार ड्राइवर चेकिंग के दौरान फरार हो गया है।

सेल”चेयरमैन से भेंटकर बीएमएस ने पिछली मांगों की याद दिलाया,,,,

“सेल”चेयमैन के भिलाई प्रवास के दौरान भारतीय मजदूर संघ के नेताओं ने मुलाकात की और उन्हें वेज रिवीजन,रात्रि भत्ता जैसी सुविधाओं के लंबित होने की याद दिलाया।बीएमएस ने बताया कि लंबित मांगों की वजह से कर्मियों में आक्रोश के साथ निराशा का माहौल बना हुआ है।उन्हें यह भी बताया कि वेज रिवीजन के दौरान उनके कुछ साथियों का तबादला अन्य संयंत्रों में कर दिया गया।उन्हें उनकी सज़ा को माफ कर मूल संयंत्र में लाया जाना चाहिए।बीएमएस ने आग्रह किया है कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाना चाहिए।इस मौके पर महामंत्री रविशंकर सिंह तथा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशकलु बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित थे।

देश के मशहूर शायर सुहेल काकोरवी ने फरमाया है,,,

“इस तमन्ना में टूटे हज़ार आईने,,
ज़ुल्फ़ उलझी है वो ज़ुल्फ़ सुलझाऐंगे,,,”

Related posts

ईडी के छापे पर जम कर बरसे रायपुर राजधानी के फायर ब्रांड पार्षद

newindianews

कांग्रेस महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ करेंगे दिल्ली में प्रदर्शन

newindianews

गुजरात मॉडल की चर्चा जोर शोर से की थी वो गुजरात की चर्चा तक नहीं करते : मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल

newindianews

Leave a Comment