Newindainews/Javed Akhter फेसबुक के माध्यम से गाड़ी खरीदना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया, सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से युवक को गाड़ी तो नहीं मिली मगर युवक को हजारों रुपए का नुकसान झेलना पड़ गया, अगर आप भी फेसबुक OLX या अन्य किसी शोशल मीडिया में ऐड देखकर कुछ खरीदना चाह रहे हैं तो सावधान हो जाएं इन दिनों शोसल मीडिया में सक्रिय गिरोह अपने आप को शासकीय कर्मचारी बताकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है,सोशल मीडिया में इन दिनों ऑनलाइन तरीके से ठगी के नए-नए मामले देखने को मिल रहे हैं अपने आप को आर्मी, पुलिस और अन्य शासकीय कर्मचारी बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की जा रही है,वही सोशल मीडिया के फेसबुक में अपने आप को सीआईएसएफ का कर्मचारी बताकर गाड़ी बेचने का ऐड डालकर अंबिकापुर के एक युवक को झांसे में लेकर 56 हजार रु से अधिक की ठगी की गई है,ठग ने पीड़ित युवक को अपना सीआईएसएफ का फर्जी कार्ड भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया इस पर फर्जी कार्ड को युवक असली समझकर ठग के झांसे में आ गया और कई बार अलग-अलग चार्ज बताकर युवक से 56 हजार रु से अधिक कर ली गई, अपने साथ हुई ठगी की जानकारी लगते ही पीड़ित युवक ने आज को तथा ने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है
previous post