Newindianews/Raipur बीते रविवार राजधनी में मौसम के वजह से झांकी नहीं निकलने का निर्णय लिया गया था राजधानी में 2 साल बाद निकलने वाली झांकिया नहीं निकली थी । जिला प्रशासन और गणेश समितियो के बीच बैठक की गई थी । बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन एवं झांकी समितियों की चर्चा पश्चात् आज रात्रि को झांकी न निकालकर सोमवार रात्रि को झांकी निकाले जाने का लिया गया निर्णय। रविवार को इस बात की SSP रायपुर ने की पुष्टि की थी