New India News
देश-विदेशराजनीति

TS सिंहदेव का जवाब,केंद्र पर साधा निशाना, शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है

Newindianews/Raipur छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्वीट के जवाब मे स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है।  केंद्र के पास छग की जनता के 20000करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें।बता दे कि रविवार को डॉ रमन ने स्वास्थ्य मंत्री का विडियो ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है।भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।न वेतन देने के पैसे हैं,न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं। उक्त बातें छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कही।कर्मचारी नेताओं से बातचीत का एक वीडियो भी डॉ रमन ने शेयर किया।

अब रविवार शाम मंत्री सिंहदेव ने कहा कि शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है। आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें।

Related posts

इंदौर अध्ययन यात्रा के अनुभव साझा करेंगे महापौर और आयुक्त: उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे मंथन

newindianews

अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने करमा नर्तक दलों का बढ़ाया मनोबल

newindianews

मंत्री अकबर ने स्व-सहायता समूह झलमला को बकरी पालन के लिए दिए 10 लाख दो हितग्राही को 5-5 हजार बम्बूसा बालकोवा (बॉस) पौधा का किया वितरण

newindianews

Leave a Comment