New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़मनोरंजन

मिस मिसेज यूनिवर्स,वर्ल्ड,एशिया और इंडिया इंटरनेशनल का सफल आयोजन

प्रतापपुर की प्रतिमा सिंह ने जीता मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 का खिताब

Newindianews/Sarguja/Javed Akhter जिला सूरजपुर विकासखंड प्रतापपुर की प्रतिमा सिंह पत्नी स्वर्गीय डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। पेसे से शिक्षिका हैं व शिक्षकीय कार्य करते हुए अपने स्कूल ही नहीं बल्कि जिला ब्लाक के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम रोशन किया है। प्रतिमा सिंह छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ विकासखंड प्रतापपुर की महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं इनके द्वारा समाज सेवा संस्था श्रुति फाउंडेशन के नाम से भी गरीब बच्चियों को कपड़े कॉपी पेन का आदि का वितरण किया जाता रहा है। यह संस्था की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं ।स्कूल के साथ-साथ समाज में भी अपनी अलग छवि बनाए रखें है।इसके पूर्व में मिसेज सरगुजा रनरअप,मिसेज छत्तीसगढ रनरअप,मिसेज इंडिया की विजेता रह चुकी हैं। साथ ही मिसेज इंडिया इंक जोनल क्वालीफायर के लिए भी चुनी गई थीं।यह प्रतियोगिता थाईलैंड में 2019 में होना था परन्तु कोरोना काल के कारण तिथि आगे बढ़ती चली गई।अंततः यह प्रतियोगिता 19 अगस्त 2022 को थाईलैंड के पटाया शहर में संपन्न हुआ।  इसमें इन्होंने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 का खिताब हासिल किया। प्रतिमा सिंह का अपना निजी विचार है कि वे समाज सेवा का कार्य अपने पति स्वर्गीय डॉ नरेन्द्र प्रताप सिंह जी के कार्यों से ही प्रभावित होकर किया और अब इसी क्षेत्र में काम करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास करती रही है समाज में एक नई ऊंचाई को प्राप्त करने का एवं लोगों से जुड़ने का अपने समाज के विकास का भी कार्य करने का बीड़ा उठाया है प्रतिमा सिंह यह उपलब्धि अपने पति स्वर्गीय डॉक्टर नरेन्द्र प्रताप सिंह जी को सम्मान पूर्वक समर्पित करती हैं साथ ही परिवारजनों, इष्ट, मित्रों और अपने सहकर्मियों को धन्यवाद देती हैं जिनका समय-समय पर इनको मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होता रहा है।

 

Related posts

वैट कटौती पर फैसला अब मुख्यमंत्री करेंगे : मंत्री टीएस सिंहदेव

newindianews

बचेली लौह नगरी में छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री नंद कुमार साय का आगमन

newindianews

सरगुजा पुलिस की नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।

newindianews

Leave a Comment