Newindianews/Sarguja/Javed Akhter जेसीसी के नेता और पूर्व विधायक अमित जोगी दिवंगत हुए वीरभद्र सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे हुए थे जहां वे उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हे ढाढस दिया……….इस दौरान अम्बिकापुर पहुंचे अमित जोगी नें प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि सरगुजा में बारिष काफी देर से प्रारंभ हुआ जीस कारण से कई किसानों को नुकसान हुआ है …60 से 70 प्रतिषत किसान सूखे की वजह से धान की रोपाई नहीं कर सके,,,,सरकार को चाहिए की सरगुजा को सूखा ग्रस्त घोषित करे…प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होने आगे कहा कि सरगुजा संभाग खनिज माफियाओं का गढ बना हुआ है..₹.पूरे देश में एक कर प्रणाली लागू है जीएसटी, लेकिन आप के संभाग में जीएसटी के साथ बीएसटी भी लागू है,,,,,एैसा भ्रष्टाचार पहली बार देखनें को मिल रहा है …….जैसे जीएसटी को गब्बर सिंह टेक्स कहा जाता है वैसे ही हमारे साथियों ने ंबीएसटी यानि भूपेष सरकार टेक्स नाम दिया है..