New India News
देश-विदेशराजनीति

चंदन को मिली दो लाख रुपये की सहायता, खिलाड़ी चंदन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Newindianews/Raipur मुख्यमंत्री श्री बघेल से आज सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात की। 18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी चंदन वुशु, थोडा, थांगता, एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स का खिलाड़ी है। चंदन ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश के शिमला में चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। चंदन में मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि गरीब किसान परिवार का बेटा हूं। छत्तीसगढ़ की तरफ से नेशनल कंपीटिशन में खेलने जाने का खर्चा ज्यादा होता है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में चयन होने के बाद भी खुद के खर्च पर खेलने जाना संभव नही हो पा रहा है। चंदन ने बताया कि 11 मई को रायपुर में पंकरेशन एथेलिमा की स्पर्धा में खेलने जाना है। उसने मुख्यमंत्री से खेलने जाने के लिए और ठहरने आदि के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

Related posts

महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: समाज की प्रगति के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक – मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

newindianews

सिरतुन्‍नबी कमेटी इंसाफ, अमन और सेवा का पैग़ाम लेकर आगे बढ़ेगी: सोहेल सेठी

newindianews

कोविड-19 के 100 करोड़ डोज़ पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री ने गलत जाकारियां दीं, देश से माफ़ी मांगें

newindianews

Leave a Comment