Newindianews/जावेद अख्तर : छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर की रहने वाली शिवानी सोनी वह तौसीक राजा खान को 21-08-22 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में उपासना फाउंडेशन के द्वारा वसुंधरा अवार्ड से सम्मानित किया गया छत्तीसगढ़ की शिवानी सोनी को छत्तीसगढ़ की प्रथमं अंतरष्ट्रीय इस्तर पर 3 विश्व कप खेलने वाली महिला का अवार्ड दिया गया जिसमें शिवानी सोनी ने 3 विश्व कप खेल कर 2 में ब्रांच मैडल लाने वाली महिला बनी साथ ही साथ 75 स्वतंत्रता दिवस के छत्तीसगढ़ की टॉप 5 पावर फुल वुमन में भी उनको सामिल किया गया है तथा तौसीक राजा खान को छत्तीसगढ़ के प्रथम एरो स्पेस शोधकर्ता (वायुगतिकी) को भी शिवानी सोनी के साथ सम्मानित किया गया है