New India News
देश-विदेशराजनीति

छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मंत्री मोहम्मद अकबर के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे युवा नेता हामिद रजा (शानू )

Newindianews/Raipur सुबह से कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले बधाई देने का लोगो का ताता लगा था सभी सामाजिक लोगो ने मंत्री मो.अकबर के बंगले पहुंच के शुभकामनाएं बधाई दी युवा से लेकर अनेक वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद अकबर लीडरशिप की तारीफ करते रहे है हाल ही में उनके विधानसभा कवर्धा में तिरंगा यात्रा में उमड़ा जान सैलाब देश और प्रदेश में काफी सुर्खिया बटोर चुके है युवाओ में अच्छी खासी पकड़ बनाये रखे मो अकबर से मिलने रायपुर शहर के युवा नेता प्रदेश की राजनीती में अपनी दखल रखने वाले हामिद रजा (शानू ) कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलने अपने समर्थको के साथ उनके बंगले पहुंचे वहां उन्होंने पुष्प दे कर उन्हें मुबारकबाद दी हामिद रज़ा (शानू ) शहर के काफी चर्चित युवा नेताओ में जाना जाता है हाल ही में वे युथ कांग्रेस चुनाव में भी हिस्सा लिया है
प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में बेहद सक्रिय रूप से भूमिका अदा कर रहे है

Related posts

केंद्र उर्वरक देने में छत्तीसगढ़ को सहयोग नहीं कर रहा – कांग्रेस

newindianews

अब कमाई का पहिया तेजी से घूमेगाः मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार

newindianews

खनन प्रभावित गांवों को प्रशासन ने दी करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात

newindianews

Leave a Comment