Newindianews/ Raipur छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग में कार्यरत स्टॉफ ऑफिसर श्री मेहनू प्रजापति 41 वर्ष की शासकीय सेवा उपरांत आज 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर उन्हें आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
आयोग कार्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। श्री प्रजापति के उत्कृष्ट कार्यशैली का स्मरण करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शॉल-श्रीफल भेंट किया गया।