Newindianews/Javed Akhter : बलरामपुर जिले से नशीली इंजेक्शन खरीदी कर अम्बिकापुर में बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से झोले में रखे नशीली इंजेक्शन सहित घटना प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है,दअरसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बलरामपुर जिले के रामानुजगंज निवासी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नशीली इंजेक्शन लेकर अम्बिकापुर आया है और कोतवाली थाना क्षेत्र के मैरीन ड्राइव के पास इंजेक्शन की बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है,सूचना पर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ,तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 98 नग नशीली इंजेक्शन सहित एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है,आरोपी का नाम सोनू गुप्ता जो बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का रहने वाला है,जो नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने अम्बिकापुर आया था,कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 21 C एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है