Newindianews/Raipur: चंद्रशेखर नगर वार्ड अंतर्गत आने वाले चिश्तिया नगर, अटल नगर में जलभराव की समस्या को लेकर युवक काँग्रेस नेता मोहम्मद सिद्दीक ने छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल के निर्देश में जोन कमिश्नर से मुलाकात कर वार्ड क्रमांक 60 के चिश्तिया नगर, अटल नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया।
श्री सिद्दीक ने कहा भाजपा की सरकार पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने की बात करती है जबकि धरातल में स्तिथि बिल्कुल अलग है। दक्षिण विधानसभा में विधायक बृजमोहन अग्रवाल पिछले 07 बार से विधायक है लेकिन आज तक अपने विधानसभा क्षेत्रों में वे सड़क तक नही बनवा पाएं है । आज वहां की जनता को भारी बारिश के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मोहम्मद सिद्दीक ने अपने साथियों व मोहल्ला वासियो के साथ मिलकर जोन कमिश्नर को इस स्तिथि से अवगत कराया। जल्द से जल्द बारिश की वजह से हो रही तकलीफों निजात दिलाने की मांग कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।