Newindianews/Bilaspur: जिले के नव नियुक्त कलेक्टर सौरभ कुमार ने सोमवार को महामाया के दर्शन के बाद कार्यभार ग्रहण , एडीएम श्रीमती जयश्री जैन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुमार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। इसके पूर्व वे रायपुर एवं दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर रहे चुके है। इसके अलावा कलेक्टर कुमार ने बिलासपुर एवं रायपुर नगर निगम में कमिश्नर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है। कलेक्टर से एसपी पारुल माथुर ने मुलाकात जिले के स्थिति पर चर्चा की।