दंतेश्वरी माई को 11 किलोमीटर लम्बी सुंदर चुनरी अर्पित,दंतेवाड़ा की महिलाओं का हूनर बना विश्वरिकार्ड,,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में बस्तर के दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी माई की महिमा विश्वरिकार्ड में दर्ज़।दंतेश्वरी माई को दंतेवाड़ा की डेनेक्स से जुड़ी 300 महिलाओं ने 7 दिनों के परिश्रम से बनाई 11किलोमीटर लंबी मनोहारी चुनरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धार्मिक पर्व के माहौल में पूजा-अर्चना के साथ अर्पित किया,जिसके साथ ही पूरी घटना विश्वरिकार्ड में शामिल हो गईऔर इससे पहले मंदसौर में नर्मदा मैया को अर्पित 8 किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित करने का विश्वरिकार्ड था,जो अब टूट गया है।11 किलोमीटर लंबी चुनरी के अर्पण में दंतेवाड़ा का पूरा नागरिक-समूह उत्साहपूर्वक शामिल रहा है।उस मौके पर दंतेश्वरी माई से छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली व समृद्धि की कामना की गई।दंतेश्वरी माई का पूरा माहौल आध्यात्मिकता से परिपूर्ण सुमधुर वाद्य संगीत से गूंजता रहा।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों से बातचीत भी की और भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बड़ी सौभाग्यशाली है,जिसे दंतेश्वरी माई की छत्रछाया व आशीर्वाद निरंतर मिल रहा है।
झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का हुआ लोकार्पण,32 शहीदों की याद में लहराता रहेगा तिरंगा,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में आज से 9 साल पहले झीरम घाटी में घटित लाल आतंक हमले में कांग्रेस और पुलिस के 32 लोग शहीद हुए थे।इन शहीदों की 9 वीं वर्षगांठ पर उनकी याद को सम्मान देने,हमेशा याद व आम लोगों के दिलों में जीवित रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में स्थापित शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया।शहीद मेमोरियल परिसर में मुख्यमंत्री ने 100 फुट की ऊंचाई पर लहराते तिरंगा का ध्वजारोहण भी किया, जो शहीदों के सम्मान में हमेशा लहराता रहेगा।यह इन शहीदों के सम्मान को हमेशा जीवित रखेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ शांति के टापू के रूप में विकसित हो रहा है।गौरतलब है कि शहीद मेमोरियल में 32 शहीद कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस जवानों की मूर्तियां उनके नाम सहित स्थापित की गई हैं।मुख्यमंत्री ने शहीद मेमोरियल परिसर में मौजूद शहीदों के परिजनों को शाल-श्रीफल,पौधे के रूप में झीरम स्मृति चिन्ह सम्मान सहित भेंट किया।मुख्यमंत्री ने परिसर में मौजूद परिजनों से बातचीत करते हुए उनके हँर सुख-दुख में हमेशा साथ देने का वायदा किया और परिजनों के हौसले व हिम्मत की सराहना की।
मुंगेली में एक दिनी शानदार योग प्रशिक्षण शिविर,,,,,,
मुंगेली ज़िले के मुंगेली शहर के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ योग आयोग तथा जेसीज़ शिक्षा व समाज कल्याण समिति एवं जेसीज़ हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में एक दिनी योग प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।शिविर के मुख्य अतिथि योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा रहे।ज्ञानेश शर्मा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम समय में बेहद सुव्यवस्थित योग शिविर का आयोजन सराहनीय है।आपने आगे यह भी कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने से मनुष्य को गम्भीर बीमारियां प्रभावित नहीं कर पाती हैं जबकि बच्चों विशेष को योग के प्रति जागरूक करने से उनमें बौद्धिक व शारीरिक विकास लाभदायक होता है।मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने भी नगर में योग प्रशिक्षण व योगाभ्यास केंद्र स्थापित करने की ज़रूरत बताई तथा आयोग से योग-प्रशिक्षक उपलब्ध कराने भी कहा।शिविर में सुरेश खुसरो तथा विवेक केशरवानी ने योगाभ्यास कराया।इस अवसर पर शिविर में डॉ संजय अग्रवाल,हिमांशु मिश्रा,श्रीकांत गोवर्धन,व्यासनारायण तिवारी, अशोक गोलछा,छाबड़ा जी,कन्हैया लाल,महेश ठाकुर,मनोज राजपूत,प्राचार्य सुनील पांडेय,पार्षदगण,स्कूल के कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी रही।
खदानों से खुलेआम हज़ारों टन कोयला चोरी,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले की कोयला खदानों से हर रोज़ हज़ारों टन कोयला की खुलेआम चोरी हो रही है।एसीसीएल की कोरबा ज़िले की खदानों से सैकड़ों ग्रामीण हर दिन हज़ारों टन कोयला की खुल्लमखुल्ला चोरी कर रहे हैं,बड़ी बात यह है कि ग्रामीण कोयला चोरों को ना तो खदान के सुरक्षा गार्डों का ख़ौफ़ है और न ही पुलिस प्रशासन का।इसके साथ ही खदान प्रबंधन व अफसर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहें है।कोयला चोरी की धड़ल्ले से चोरी का वीडियो वायरल होने पर बिलासपुर-रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने वीडियो को बड़ी गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं।गौरतलब है कि यह नजारा एशिया की सबसे बड़ी खुली-खदान गेवरा में देखा जा रहा है,जहां से सैकड़ों ग्रामीण पुरुष-महिलाएं,युवक-युवतियां,बो
रायपुर में खुला “दवाई का लंगर”,जहां डॉक्टरी परामर्श व दवाइयां भी फ्री में मिलेंगी,,,,,,
“दवाई का लंगर” रायपुर उत्तर में खुल गया है,जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया,जहां सिर्फ रायपुर ही नहीं प्रदेश के नागरिको को बिल्कुल निःशुल्क डॉक्टरी परामर्श के साथ ही फ्री जेनेरिक दवाइयां भी मिल सकेंगीं।दवाई का लंगर कांग्रेस के उत्तर क्षेत्र के जनप्रिय विधायक कुलदीप जुनेजा व सिख समाज की अनोखी पहल देवेन्द्र नगर में उनके कार्यालय के समीप खोलकर की गई है।इस लंगर में शासकीय अस्पताल के डॉक्टर की लिखी पर्ची दिखाना अनिवार्य होगा। विधायक कुलदीप जुनेजा का कहना है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने और कठिन परिस्थिति में आर्थिक संबल देने के लिए यह सराहनीय प्रयास किया गया है।कुलदीप जुनेजा ने यह भी बताया कि पूरे राज्य में यह अपने तरह का ऐसा पहला क्लिनिक होगा,जहां जनता को अनुभवी डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क जेनेरिक दवाइयां भी वितरित की जावेंगी।विधायक कुलदीप जुनेजा के इस नेक पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
“दवाई का लंगर” रायपुर उत्तर में खुल गया है,जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया,जहां सिर्फ रायपुर ही नहीं प्रदेश के नागरिको को बिल्कुल निःशुल्क डॉक्टरी परामर्श के साथ ही फ्री जेनेरिक दवाइयां भी मिल सकेंगीं।दवाई का लंगर कांग्रेस के उत्तर क्षेत्र के जनप्रिय विधायक कुलदीप जुनेजा व सिख समाज की अनोखी पहल देवेन्द्र नगर में उनके कार्यालय के समीप खोलकर की गई है।इस लंगर में शासकीय अस्पताल के डॉक्टर की लिखी पर्ची दिखाना अनिवार्य होगा। विधायक कुलदीप जुनेजा का कहना है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने और कठिन परिस्थिति में आर्थिक संबल देने के लिए यह सराहनीय प्रयास किया गया है।कुलदीप जुनेजा ने यह भी बताया कि पूरे राज्य में यह अपने तरह का ऐसा पहला क्लिनिक होगा,जहां जनता को अनुभवी डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क जेनेरिक दवाइयां भी वितरित की जावेंगी।विधायक कुलदीप जुनेजा के इस नेक पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
डॉ किरणमयी नायक बनीं राष्ट्रीय दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड विजेता
हमर छत्तीसगढ़ में राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं को न्याय दिलाने के फैसले राष्ट्रीयस्तर पर चर्चित रहे हैं।इसे राष्ट्रीय मानक मानते हुए आयोग की अध्यक्ष डॉ श्रीमती किरणमयी नायक को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की नामचीन महिलाओं को भी सम्मानित किया गया है।आयोग द्वारा सिविल कोर्ट की शक्तियों का उपयोग कर महिलाओं को त्वरित गति से न्याय दिलाने की प्रक्रिया में तेज़ी आई है और ऐसा देश में और कहीं नहीं हो रहा है।इसे सर्वश्रेष्ठ मानकर डॉ किरणमयी नायक को अवार्ड से विभूषित किया गया है।
मन का मैल छुपाने को कुछ लोग यहां,,,उजले दामन को भी धोने लगते हैं,,