New India News
देश-विदेशराजनीति

समीक्षा बैठक में नगर पालिक निगम ज़ोन-2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने नाराजगी जाहिर की कहा प्रोटोकाल का पालन करे

जोन-2 की समीक्षा बैठक में ज़ोन अध्यक्ष ने कार्यप्रणाली में दागे सवाल।
Newindianews/Raipur रायपुर। नगर पालिक निगम ज़ोन-2 के अध्यक्ष बंटी होरा की अध्यक्षता मे ज़ोन कार्यालय मे समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक मे स्वछता मे रायपुर को प्रथम श्रेणी मे लाने के लिए चर्चा और सुझाव मांगे गए।संसाधन और नुकड बन रही बडी परेशानी। जल विभाग को भी निर्देश दिए गए पानी की समस्या स्लम बस्तियो मे नलो और टंकी को दुरुस्त किया जाए। राजस्व विभाग मे कम हो रही वसूली पर नाराजगी जताई। नगर निवेश के अधिकारीयो को अवेध रूप से हो रहे निर्माणों पर कार्यवाही व पेंडीग पड़े मामलो पर कार्यवाही करनें के निर्देश दिए हैं। बिना वार्ड पार्षद की जानकारी के हो रहे नियम विरुद्ध कार्यो व प्रोटोकाल का पालन न करने पर भारी नाराजगी जताई।बैठक मे प्रमुख रूप से MIC सदस्य सुंदर जोगी जी,सुरेश चन्नवार जी,श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार जी,पार्षद अनवर हुसेन जी,तिलक भाई पटेल जी,उपआयुक्त अरविंद शर्मा जी,ज़ोन आयुक्त विनोद पांडे जी,मुख्य अभियंता विनोद देवंगन जी,स्वास्थ अधिकारी रवि लवनिया जी,जल विभाग के आई.के चंद्रकर जी सहित सभी विभागी कर्मचारी उपस्तिथ थे।

Related posts

भरोसे के बजट से छत्तीसगढ़ पकड़ेगा विकास की तेज रफ़्तार – क्षितिज चंद्राकर

newindianews

रतनपुर में मां महामाया के दर्शन कर की पूजा-अर्चना

newindianews

मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

newindianews

Leave a Comment