New indianews/Raipur लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार रविवार 12 दिसंबर को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्र कुमार राजधानी स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन से दोपहर 11.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे भिलाई-3 स्थित देवबलौदा पहुचेंगे । वे वहां बैठक में शामिल होंगे। वे वहां से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर 1.20 बजे दुर्ग जिले के भिलाई-3 स्थित जी केबिन पहुचेंगे इसके पश्चात मस्जिद महबूब इलाही, सत्संग मार्ग, चरोदा बस्ती आगमन एवं लंगर कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे वहां से दोपहर 2.05 बजे प्रस्थान कर सिरसाकला पहुचेंगे । इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 17 और वार्ड क्रमांक 8 में आयोजित चुनावी बैठक में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 3:45 बजे में भिलाई -3 निवास आगमन होगा। इसके बाद सतनाम सदन, जेल रोड, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।