New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

अपराध करो और आरोप लगाकर बचने का रास्ता ढूंढो, ये नहीं चलेगा: उप मुख्यमंत्री अरुण साव

Newindainews/CG उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्यवाही पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस नेताओं का आरोप बेबुनियाद और निराधार है। प्रदेश में ईडी की लगातार जांच चल रही है। जांच एजेंसी ने कोई पहली बार कार्यवाही नहीं की है। कांग्रेस नेताओं द्वारा केवल राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है, भ्रम फैलाया जा रहा है, जो इनकी सबसे सरल पॉलिटिकल रेसिपी है ।

श्री साव ने नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्यवाही भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री रहते शुरू हुई है। इससे पहले प्रदेश में शराब घोटाले की जानकारी आम लोगों तक पहुंच चुकी थी। प्रदेश में दो काउंटर लगाकर शराब बेची जा रही थी।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, अभी ईडी की वहीं जांच की कार्रवाई क्रमशः आगे बढ़ रही है। और जिन लोगों के खिलाफ ईडी को साक्ष्य और तथ्य मिल रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ ईडी कार्यवाही कर रही है।

श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस नेता केवल गंभीर आरोप से बचने के लिए उल्टा राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं, ये कांग्रेस की आदत रही है। यह सब छत्तीसगढ़ की जनता को पता है। केवल आरोप लगाकर गंभीर अपराध के दोष से नहीं बच सकते।

Related posts

टीएस सिंहदेव का चुनाव प्रभारी बनने से इंकार

newindianews

बलरामपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 35 किसानों को मिला लंबित मुआवजा

newindianews

छ.ग. संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला कहा कि भूपेश बघेल ने साबित कर दिया भारत में उनसे बड़ा गोसेवक कोई दूसरा नहीं

newindianews

Leave a Comment