Newindianews/Raipur डोनेट थोड़ा सा /लायसा /छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ के तत्वधान से खुशियों की दीपावली के उपलक्ष मे
जरूरत मंद बच्चों को कपड़े, किताबें, मिठाई, फटाके, फूलझड़िया, राशन, आदि सामान वितरित किया गया
खासतोर मे राजेश बरलोटा जी,कुसुम पैकरा जी,रवि हरजीन्दर,नितेन्द्र शुक्ला, देवेंद्र राणा,डॉ.रूना शर्मा अत्री, रचना सिंह, डॉ शोभना राणा, सरिता जी,वर्षा शर्मा उपस्थित थी
सभी बच्चों ने बहुत जोर शोर के साथ दीपावली के लिये एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की, नृत्य किया, गाना गाया, कविता बोली,
सभी की खुशियाँ उनकी मस्ती ओर मिलाप से झलक रही थी सबके चेहरे से ख़ुशी झलक रही थी
अभिजीत पारेख, रूना शर्मा अत्री ने बताया यही खास उद्देश्य था खुशियों की दीपावली जरूरत मंद बच्चों के साथ मनाएं