राजनीतिदिल्ली में एआईसीसी की आयोजित बैठक में शामिल होने मोहन मरकाम आज दिल्ली के लिए रवाना by newindianewsOctober 25, 2021October 25, 20210227 Share0 New india news/Raipur छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम सोमवार देर शाम 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।वे दिल्ली में एआईसीसी में कल आयोजित बैठक में शामिल होंगे। उनके साथ प्रभारी महामंत्री रवि घोष और चन्द्र शेखर शुक्ला भी जाएंगे।