New India News
Otherदेश-विदेश

एकजुटता से ही समाप्त होगा शोषण और असमानता : सुनील कुमार यादव

NEW INDIA NEWS/CG
छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा को लेकर निरंतर सक्रिय राज्य स्तरीय संगठन पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा बस्तर जिले में एक दिवसीय समीक्षा बैठक एवं पत्रकार कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले भर से बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन संवाद, विचार-विमर्श और संगठनात्मक एकता का सशक्त मंच बना।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि पत्रकार महासंघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारों और मीडियाकर्मियों का एक सामूहिक परिवार है। इस परिवार में जाति, धर्म, राजनीति अथवा किसी भी प्रकार के भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है, बल्कि सभी की एकमात्र पहचान पत्रकार होना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पत्रकार संगठित नहीं होंगे, तब तक शोषण, उत्पीड़न और असमानता जैसी समस्याओं का अंत संभव नहीं है। उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारिता को “बड़े” और “छोटे” पत्रकारों की श्रेणी में बाँटे जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आत्मा के विपरीत बताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी पत्रकार का मूल्य उसके संसाधनों, बड़े संस्थान या सत्ता तक पहुँच से नहीं, बल्कि उसकी सच्चाई, साहस, निष्ठा और समाज के प्रति जवाबदेही से तय होता है। जो पत्रकार सत्य के लिए जोखिम उठाता है, वह कभी छोटा नहीं हो सकता, चाहे उसका माध्यम छोटा हो या बड़ा।

श्री यादव ने कहा कि इस तरह का कृत्रिम वर्गीकरण पत्रकारों को आपस में कमजोर करता है, जिससे उत्पीड़न को बढ़ावा मिलता है और सत्ता व्यवस्था और अधिक मजबूत होती है। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ का स्पष्ट मत है कि हर पत्रकार समान है, सम्मान का अधिकारी है और उसकी सुरक्षा, स्वतंत्रता एवं गरिमा की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यशाला के दौरान बस्तर अंचल में कार्यरत पत्रकारों ने जमीनी चुनौतियों, सुरक्षा, आर्थिक अस्थिरता और प्रशासनिक दबाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखा। संगठन की ओर से आश्वासन दिया गया कि बस्तर सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को मजबूती से उठाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

कार्यशाला का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि जब पत्रकार परिवार एकजुट होता है, तभी अन्याय और शोषण की दीवार को तोड़ा जा सकता है, और यही पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत है।

इस अवसर पर पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम कुरैशी, प्रदेश महासचिव श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव सहित बस्तर इकाई के अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

Related posts

पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ रायपुर के युवा पत्रकार आदिल को किया सम्मानित

newindianews

महापौर मीनल चौबे ने बुलाई पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से… अंक 60

newindianews

Leave a Comment