New India News
Otherदेश-विदेश

रायपुर शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में शरीक रईस खान का नाम सबसे आगे, युवाओं के बीच चर्चा तेज

     

New India News/Desk शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद को लेकर संगठन के अंदर हलचल तेज हो चुकी है। इस बार कार्यकर्त्ता ऐसे चेहरे की मांग कर रहे हैं जो सिर्फ पद पर बैठा नेता न होकर, हमेशा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहे। इसी संदर्भ में सबसे ज़्यादा चर्चा में जो नाम सामने आ रहा है, वह है शरीक रईस खान का। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक, कई लोग उन्हें ‘बेहतरीन विकल्प’ मान रहे हैं।

शरीक रईस खान का संगठनात्मक अनुभव किसी से छिपा नहीं है। वे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए न केवल संगठन को मज़बूत किया, बल्कि कई जिलों में कांग्रेस को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी पकड़ बूथ स्तर तक मानी जाती है। वे हर वर्ग, खासकर युवाओं, अल्पसंख्यकों और संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि पार्टी की अंदरूनी बैठकों से लेकर सोशल मीडिया तक, उनका नाम सबसे ज़्यादा उभर रहा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की साफ़ मांग:
पार्टी के तमाम कार्यकर्ता अब खुलकर कह रहे हैं कि जिला अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो राजीव भवन तक सीमित न रहे, बल्कि आम कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद रहे। लंबे समय से कार्यकर्ताओं को यह शिकायत रही है कि जिला अध्यक्ष स्तर के नेता कार्यालय तक ही सीमित रहते हैं और मैदान में नहीं उतरते। ऐसे में शरीक रईस खान उस कमी को पूरा करने वाले नेता माने जा रहे हैं, क्योंकि वे हमेशा कार्यक्रमों, धरना-प्रदर्शन, मीटिंग और दौरे में फ्रंटलाइन पर दिखते हैं।

युवाओं का बढ़ता समर्थन:
आज कांग्रेस को सबसे अधिक ज़रूरत युवा और ऊर्जावान नेतृत्व की है। शरीक रईस खान की छवि एक डायनेमिक और एक्टिव नेता की है। वे न केवल युवाओं की समस्याओं को समझते हैं, बल्कि उन्हें संगठन से जोड़ने में भी माहिर हैं। उनकी कार्यशैली आधुनिक है, वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और नई पीढ़ी को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास लगातार करते रहे हैं।

संगठनात्मक मजबूती और स्वीकार्यता:
पार्टी में कुछ नेता ऐसे होते हैं जो गुटबाजी का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन रईस खान सभी गुटों में स्वीकार्य चेहरा माने जाते हैं। उनका स्वभाव मिलनसार है और वे वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करते हुए कार्यकर्ताओं को भी बराबरी का महत्व देते हैं। यही वजह है कि उनका नाम आने के बाद किसी बड़े विरोध की आवाज़ नहीं उठ रही।

भविष्य की रणनीति में महत्त्वपूर्ण चेहरा हो सकते हैं:
आने वाले निकाय चुनाव और 2028 के विधानसभा चुनावों में रायपुर शहर संगठन की बहुत अहम भूमिका रहने वाली है। कांग्रेस को ऐसा चेहरा चाहिए जो रणनीतिक सोच रखता हो और जनता से सीधा संपर्क बना सके। शरीक रईस खान के पास चुनावी अनुभव, जनाधार और संगठनात्मक पकड़—तीनों मौजूद हैं।

रायपुर शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दावेदारों में भले ही कई नाम चर्चा में हों, लेकिन शरीक रईस खान की लोकप्रियता, संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ उन्हें बाकी से अलग करती है। कांग्रेस कार्यकर्ता खुलकर कह रहे हैं कि “हमें ऐसा जिला अध्यक्ष चाहिए जो हमारे बीच में रहे, मैदान में उतरे, न कि सिर्फ राजीव भवन तक सीमित रहे।” इस दृष्टि से देखा जाए तो शरीक रईस खान एक मजबूत, असरदार और व्यवहारिक विकल्प के रूप में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं।

Related posts

मिस मिसेज यूनिवर्स,वर्ल्ड,एशिया और इंडिया इंटरनेशनल का सफल आयोजन

newindianews

डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक अरुण साव ने लोरमी में पहली बार गणेश विसर्जन झांकी का कराया आयोजन

newindianews

स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

newindianews

Leave a Comment