New India News
Otherराजनीति

प्रदेश की 3 करोड़ जनता के आरोग्य के साथ विकसित छत्तीसगढ़ का सपना करेंगे पूरा : मुख्यमंत्री श्री साय

New India News/Raipur  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता के आरोग्य के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 20 महीनों में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने और दुर्गम अंचलों तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने का कार्य प्राथमिकता से किया गया है। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और डेंटल एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया।

स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियाँ

श्री साय ने बताया कि प्रदेश में अब तक 15 मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। साथ ही पाँच नए मेडिकल कॉलेज, फिजियोथैरेपी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से मरीजों और बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है, जबकि सस्ती जेनेरिक दवाइयाँ आम जनता के लिए बड़ी राहत साबित हो रही हैं।

कैंसर से जुड़ी चिंता और अपील

मुख्यमंत्री ने पान मसाला, गुटखा और तंबाकू से बढ़ते मुँह के कैंसर के मामलों का जिक्र किया और दंत चिकित्सकों से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।

ऐतिहासिक स्मृतियाँ साझा कीं

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि 1999 में संसद में छत्तीसगढ़ में एम्स की मांग उन्होंने ही उठाई थी। सौभाग्य से राज्य गठन के बाद पहली किस्त में ही छत्तीसगढ़ को एम्स की सौगात मिली।

छत्तीसगढ़ विजन 2047

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी दिशा में छत्तीसगढ़ विजन 2047 तैयार किया गया है।
वर्तमान में प्रदेश का जीएसडीपी 5 लाख करोड़ है, जिसे वर्ष 2047 तक 75 लाख करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया” की ताकत से यह लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।

स्वास्थ्य मंत्री का वक्तव्य

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं। बस्तर में 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है और सुकमा का चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला बना है।
उन्होंने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट और बाइक एम्बुलेंस जैसी सुविधाएँ शुरू की गई हैं।

बड़ी संख्या में चिकित्सक हुए शामिल

कॉन्फ्रेंस में इंडियन डेंटल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट डॉ. अरविंद कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. राजीव सिंह, चेयरमैन डॉ. वैभव तिवारी सहित देशभर से बड़ी संख्या में दंत चिकित्सक शामिल हुए।

Related posts

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 64

newindianews

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर सुश्री वंशिका पांडे को दी बधाई

newindianews

धर्मांतरण और मानव तस्करी केस में फंसीं ननों को मिली राहत

newindianews

Leave a Comment