New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में 97 दिव्यांगों को निःशुल्क बैटरी चालित ट्राइसाइकिल एवं सुगम्य छड़ी प्रदान की

Newindainews/CG लोरमी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री अरुण साव ने ग्राम सारधा कृषि उपज मंडी प्रांगण में विधानसभा क्षेत्र के 97 दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य छड़ी वितरित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि इस पहल से दिव्यांग साथियों का जीवन आसान होगा और उनकी कई दैनिक परेशानियां कम होंगी।

समाज कल्याण विभाग द्वारा एसईसीएल के सहयोग से मुंगेली जिले में अब तक 297 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई है। सुगम्य छड़ी में सेंसर लगा है, जिससे रास्ते में आने वाली बाधाओं का पता चल सकेगा। इस अवसर पर एक दुर्घटना पीड़ित युवक को कृत्रिम पैर प्रदान किया गया, वहीं 12 लोगों को कृत्रिम हाथ-पैर के नाप लिए गए।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, महिला स्वयं सहायता समूहों को चेक, पेंशन स्वीकृति पत्र, वय वंदना पत्र एवं राशन कार्ड का भी वितरण किया गया।

मंच से ही उप मुख्यमंत्री साव ने कलेक्टर को खुड़िया बांध से तत्काल पानी छोड़ने का निर्देश दिया। त्वरित कार्यवाही में 2 घंटे के भीतर बांध का गेट खोला गया, जिससे लोरमी क्षेत्र के 1.29 लाख एकड़ खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचा। किसानों ने राहत की सांस लेते हुए उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

मंत्री श्री लखमा ने प्रभावितों को बांटे कंबल और मच्छरदानी कहा शासन प्रशासन सभी आपकी मदद के लिए समर्पित है

newindianews

मुख्यमंत्री ने दिवंगत पायलट कैप्टन श्री गोपाल कृष्ण पंडा के घर पहुंचकर उन्हें दी श्रद्धांजलि

newindianews

2023 विधानसभा चुनाव में फिर से जीत के लिए कांग्रेस पार्टी नॉन परफॉर्मिंग विधायकों का काट सकती है टिकट

newindianews

Leave a Comment