New India News
Otherराजनीति

बिजली बिल वृद्धि एवं हाफ बिल योजना समाप्ति के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

New India News, /Raipur राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि एवं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को बंद किए जाने के विरोध में शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में रायपुर के बुढ़ापारा स्थित बिजली ऑफिस के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

प्रदर्शन में पहुंचे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बिजली दरों में हुई भारी बढ़ोतरी और योजनाओं की समाप्ति से आम जनता पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए।

सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कांग्रेस का हमला

धरने को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरिश दुबे ने कहा:

“भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन की सबसे बड़ी लोक-हितैषी योजना – 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को बंद कर गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के ऊपर बिजली का बोझ दुगुना कर दिया है। यह सरकार आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर मुनाफाखोरी कर रही है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस योजना को पुनः लागू नहीं करती और बिजली दरों में राहत नहीं देती, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री का पुतला दहन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

धरना प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र बिजली दरों में कटौती नहीं की और हाफ बिल योजना को पुनः लागू नहीं किया, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

प्रमुख उपस्थित नेता:

प्रदर्शन में प्रमोद दुबे, उधोराम वर्मा, कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, एजाज ढेबर, प्रमोद चौबे, मदन तालेड़ा, सूर्य मणि मिश्रा, सुरेश ठाकुर, ज्ञानेश शर्मा, सुरेश उपाध्याय, श्रीकुमार मेनन, सुंदर जोगी, राधेश्याम विभार, सारिक रईस खान, दिलीप चौहान, दिनेश ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर, अमन गिल, धनंजय ठाकुर, अजय साहू, नवीन चंद्राकर, माधो साहू, प्रशांत ठेंगड़ी, देवकुमार साहू, अरुण जंघेल, अजीत कुकरेजा, श्रीनिवास, अविनय दुबे, प्रवीण चंद्राकर, राहुल तिवारी, बंशी कन्नोजे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related posts

संगोष्ठी से राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को मिलेगी एक नई दिशा : मंत्री अमरजीत भगत

newindianews

‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ में लगाए जाएंगे 2.75 करोड़ पौधे

newindianews

पारदर्शी प्रशासन और योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

newindianews

Leave a Comment