New India News
देश-विदेशसमाज-संस्कृति

“शहर सिरतुन्‍नबी कमेटी” का गठन कार्यक्रम इस शनिवार, समाजसेवा के लिए नई पहल

Newindianews/CG रायपुर शहर में सामाजिक एकता और इंसाफ पर आधारित नई पहल की जा रही है। शहर सिरतुन्‍नबी कमेटी के गठन का कार्यक्रम कल, शनिवार 12 जुलाई 2025 को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रायपुर के मुस्लिम हॉल, बैजनाथ पारा में संपन्न होगा।

इस “तक़रीब-ए-तशकील” कार्यक्रम के माध्यम से कमेटी के गठन की औपचारिक घोषणा की जाएगी, जिसमें शहर के योग्य, नेक-नीयत और हमदर्द अफराद को विभिन्न जिम्मेदारियों (ओहदों) पर नियुक्त किया जाएगा। ये सभी सदस्य पूरे वर्ष समाज और कौम की खिदमत में कार्यरत रहेंगे।

सोहेल सेठी, जो इस कमेटी के सदर (अध्यक्ष) हैं, ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज को जागरूक करने, युवाओं को नेतृत्व देने, और अमन-ओ-सुकून का पैग़ाम फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने रायपुर के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुज़ुर्गों, युवाओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस मौके पर तशरीफ़ लाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और इस नेक पहल को कामयाब बनाएं।

कार्यक्रम में शरीक होने वाले मेहमानों को शहर के सामाजिक ताने-बाने को मज़बूत करने की दिशा में कमेटी की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

यह कार्यक्रम सिर्फ़ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा और नेतृत्व की एक नई शुरुआत है। “शांति, न्याय और सेवा” के मूल मंत्र के साथ यह कमेटी आने वाले समय में समाज में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

Related posts

दंतेवाड़ा : बदलता दन्तेवाड़ाः नई तस्वीर : सुगम स्वास्थ्य योजना की पहल रंग लाई

newindianews

वनों के संरक्षण, संवर्धन और विकास में विभाग और इसके अमले का होता है महत्वपूर्ण योगदान: वन मंत्री अकबर

newindianews

देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

newindianews

Leave a Comment