New India News
राजनीति

कांग्रेस ने 57 साल में आदिवासियों की अनदेखी की, विकास के लिए कुछ नहीं किया : डिप्टी सीएम अरुण साव

Newindainews/CG छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर आदिवासी समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 57 साल के शासनकाल में आदिवासियों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आदिवासी समाज की तरक्की के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने आदिवासियों का सिर्फ शोषण किया, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कभी प्रयास नहीं किया। आज जब भाजपा सरकार उनके लिए काम कर रही है, तो कांग्रेस को यह बात चुभ रही है।”

“प्रशिक्षण का महत्व परिवारवादी कांग्रेस नहीं समझ सकती”

अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कार्यसंस्कृति में प्रशिक्षण वर्ग एक अहम भूमिका निभाता है, जो जनसंघ काल से चला आ रहा है। उन्होंने कहा, “यह एक सक्षम सामाजिक कार्यकर्ता निर्माण की पद्धति है, जिसे केवल एक परिवार की सेवा करने वाली कांग्रेस पार्टी नहीं समझ सकती।”

शराब घोटाले पर बड़ा बयान

उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले को लेकर कहा कि “ईडी इस घोटाले की गंभीरता से जांच कर रही है और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। करीब 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया गया था। भाजपा सरकार इस पूरे मामले को उजागर कर चुकी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Related posts

पवन के भोजपुरी लोकगीतों से थिरके दर्शक

newindianews

राज्यपाल अनुसुईया उइके से यज्ञदत्त शर्मा ने की मुलाकात

newindianews

रमन सिंह कोर्ट के साथ जनता को भी जवाब दें – कांग्रेस

newindianews

Leave a Comment