New India News
राजनीति

कांग्रेस ने 57 साल में आदिवासियों की अनदेखी की, विकास के लिए कुछ नहीं किया : डिप्टी सीएम अरुण साव

Newindainews/CG छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर आदिवासी समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 57 साल के शासनकाल में आदिवासियों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आदिवासी समाज की तरक्की के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने आदिवासियों का सिर्फ शोषण किया, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कभी प्रयास नहीं किया। आज जब भाजपा सरकार उनके लिए काम कर रही है, तो कांग्रेस को यह बात चुभ रही है।”

“प्रशिक्षण का महत्व परिवारवादी कांग्रेस नहीं समझ सकती”

अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कार्यसंस्कृति में प्रशिक्षण वर्ग एक अहम भूमिका निभाता है, जो जनसंघ काल से चला आ रहा है। उन्होंने कहा, “यह एक सक्षम सामाजिक कार्यकर्ता निर्माण की पद्धति है, जिसे केवल एक परिवार की सेवा करने वाली कांग्रेस पार्टी नहीं समझ सकती।”

शराब घोटाले पर बड़ा बयान

उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले को लेकर कहा कि “ईडी इस घोटाले की गंभीरता से जांच कर रही है और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। करीब 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया गया था। भाजपा सरकार इस पूरे मामले को उजागर कर चुकी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Related posts

विश्वास विकास और सुरक्षा के नीति के आगे नक्सलियों के कमर टूटी अब नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है

newindianews

सोनिया गांधी के स्वास्थ्य लाभ के लिए अजमेर में ख्वाजा साहब के दरबार में चादर पेश कर मांगी दुआएं

newindianews

मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दी शुभकामनाएं

newindianews

Leave a Comment