रायपुर, 17 जून 2025 छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को दूसरों से सवाल करने से पहले अपने पांच वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने पूछा कि “धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कांग्रेस सरकार ने क्या ठोस कार्रवाई की?” उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर जनता अब जागरूक हो गई है और केवल सवाल पूछने वालों की नहीं, बल्कि उनकी नीयत, नीति और निष्ठा को भी परख रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “भाजपा सरकार ने धर्मांतरण के मामलों में सख्त कार्रवाई की है और यह कार्यवाही जनता के सामने स्पष्ट रूप से नजर भी आ रही है। राज्य सरकार कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।”
मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर बनेगी रणनीति
विधायकों की बैठक को लेकर श्री साव ने बताया कि भाजपा समय-समय पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठकें आयोजित करती है जिसमें संगठन और विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के तहत एक वृहद कार्य योजना बनाई जा रही है, जिसमें इन 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि इन वर्षों में देश में ऐतिहासिक परिवर्तन आए हैं और आम नागरिकों का जीवन बेहतर हुआ है।
“कांग्रेस दलितों और पिछड़ों का कभी भला नहीं चाहती” – अरुण साव
कांग्रेस द्वारा जातीय जनगणना पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ अन्याय किया है। जब केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर आगे बढ़ने की पहल की, तो कांग्रेस ने उस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अब सवाल कांग्रेस की नीयत पर खड़े हो रहे हैं।