New India News
Otherराजनीति

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘सार्थक एवं रक्षक’ अभियान का किया शुभारंभ

Newindianews/CG छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ‘सार्थक एवं रक्षक अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश में बाल अधिकारों के प्रति व्यापक जन-जागरूकता फैलाना है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के सुदूर और वनांचल क्षेत्रों में बाल अधिकारों की जानकारी का अभाव बच्चों को शोषण का शिकार बना देता है। ऐसे में आयोग की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि “सार्थक एवं रक्षक जैसे अभिनव अभियान प्रदेश में बच्चों के अधिकारों को लेकर सजगता पैदा करेंगे और भविष्य की एक जिम्मेदार पीढ़ी के निर्माण में सहायक बनेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों से कम उम्र में ही बच्चे काम की तलाश में पलायन करते हैं और कई बार उनका शोषण होता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ना आयोग की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है — गांव-गांव में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोले जा रहे हैं। प्रयास, नालंदा परिसर और दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल जैसी पहलें विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान कर रही हैं।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वर्णिका शर्मा ने आयोग की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘सार्थक अभियान’ के माध्यम से बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, वहीं ‘रक्षक अभियान’ विश्वविद्यालयों में बाल अधिकारों से संबंधित क़ानूनों की जानकारी देने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर बाल अधिकारों की रक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही आयोग की नई मार्गदर्शिका बुकलेट, रक्षक बुकलेट, गुड टच–बैड टच, मानव तस्करी और शिक्षा के अधिकार जैसे विषयों पर आधारित कार्टून पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाल अधिकारों के क्षेत्र में कार्यरत संगठन उपस्थित रहे।


मुख्य बिंदु:

  • बाल अधिकारों के लिए “सार्थक” और “रक्षक” अभियान की शुरुआत
  •  प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक जागरूकता फैलाने की पहल
  • बच्चों के शोषण की रोकथाम एवं योजनाओं से जुड़ाव पर ज़ोर
  • शिक्षा और सुरक्षित भविष्य हेतु सरकार की प्रतिबद्धता

Related posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया

newindianews

​​​​​​​मुख्यमंत्री श्री बघेल से उरांव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

newindianews

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लिया बस्तर ओलंपिक 2024 संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की समीक्षा बैठक

newindianews

Leave a Comment