New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…अंक 100

छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी की शिक्षा”फ्री” का वायदा,,,,


हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में वायदों की झड़ी लगना स्वाभाविक है।कोई भी पार्टी वायदों का गुलदस्ता सजाने में पीछे नहीं रहना चाहती।महासमुंद में हाईस्कूल मैदान पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वायदे को ही प्राथमिकता देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार दोबारा बनते ही प्रायमरी से स्नातकोत्तर की शिक्षा “फ्री”होगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही कह चुके हैं कि पांच सौ में गैस सिलेंडर और महिलाओं को सब्सिडी और दो सौ यूनिट तक बिजली फ्री मुहैया की जावेगी।मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की बातों के जुमलेबाजी बताया और प्रहार किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान,गरीब व आमजनों की पार्टी है,जो जनता के लिए काम करती है।इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनावें।

छत्तीसगढ़ में 75 के पार नारा सही साबित होगा-खड़गे


हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं और स्टार प्रचारकों के दौरों में तेज़ी आती जा रही है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुकमा व महासमुंद में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।खड़गे ने चुनावी सभाओं में कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में अनुकूल माहौल दिखाई पड़ रहा है और 75 के पार का नारा सही साबित होने की बात कही खड़गे ने।दौरे में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रहे।अपनी बात को आगे बढाते खड़गे ने का कि कांग्रेस ने जो वायदा किया था,उन वायदों को पूरा किया जा रहा है और कांग्रेस ने जनता का भरोसा जीता है।जब मुख्यमंत्री चेहरा के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा कि चुनाव में जो विधायक निर्वाचित होकर आवेंगे,वही मुख्यमंत्री कौन होगा,इसका फैसला करेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पास खड़े थे और मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे।

बस्तर के चांदामेटा गांव में पहली बार होगा मतदान,,,,


हमर छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले का एक गांव है “चांदामेटा”,जहां आज़ादी के 75 बरस बाद पहली दफे मतदान होगा।गौरतलब है कि विधानसभा की 20 सीटों में एक यह गांव भी आता है,जहां पहले चरण में 7 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया होगी।चांदामेटा गांव नक्सल-प्रभावित रहा है,जिसे पहली बार ज़िला प्रशासन ने नक्सल-भयमुक्त कराया है और लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने आदिवासी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।यहां की एक दास्तान है कि इस गांव के 25 ग्रामीण नक्सल-सहयोगी के आरोप में जेल की सज़ा काट रहे हैं,जिनमें से 16 ग्रामीण लंबी सुनवाई के बाद निर्दोष साबित होने के उपरांत रिहा होकर अपने घर गांव लौट आये हैं।इन ग्रामीणों की रिहाई से चांदामेटा में खुशी का वातावरण है और मतदान के प्रति उत्साह है।

चेकपोस्ट पर चेकिंग में ट्रक से 16 हज़ार साड़ियां ज़ब्त,,,,,


हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव बेहद करीब हैं,ऐसे में पडौसी राज्यों की सरहदों पर बने चेकपोस्टों में सर्चिंग में कड़ाई बरती जा रही है।महासमुंद जिले के सिघोत्रा के रेहटी खोल चेकपोस्ट पर ओडिसा से आ रही एक ट्रक को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,जिसमें चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही 16 हज़ार साड़ियां 99 बोरियों में भरकर लाई जा रही थीं।इन साड़ियों की एमआरपी 625 रुपए प्रिंट था,जिसके हिसाब से बरामद साड़ियां एक करोड़ से अधिक की आंकी गई है।पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है।पूछताछ में ट्रक ड्राइवर सही तरीके से जानकारी नहीं दे पाया,इसलिए 16 हज़ार साड़ियों की ज़ब्ती बनाई गई है।महासमुंद एएसपी आनँद राव के मुताबिक,चुनावी आचार संहिता के चलते बिना वैध दस्तावेज़ के सामग्री का इस्तेमाल चुनाव में किया जावेगा,ऐसा मन जा सकता है।

कोरबा ज़िले में 44 लाख का पटाखा ज़ब्त,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा ज़िले में मानिकपुर पुलिस चौकी ने दादरखुर्द इलाके में हाउसिंग कालोनी में छिपाकर रखा गया 44 लाख रुपए का पटाखा विस्फोटक अधिनियम के तहत ज़ब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।दीपावली पर्व के पूर्व पटाखा भंडारण दुर्घटना को निमंत्रण देता है।ये पटाखा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में तीन अलग-अलग ठिकानों में गोदाम में पटाखा भंडारण को विस्फोटक अधिनियम के तहत धारा 9(बी) का जुर्म दर्ज किया गया है।पटाखा ज़ब्ती की कार्रवाई मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राकेश सिंह,आरक्षक अशोक पाटले,संज साहू,इमरान खान,संदीप भगत,राकेश कर्ष,महिला आरक्षक रेहाना फातिमा तथा साइबर सेल कोरबा के प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे,गुनाराम सिन्हा व आरक्षक सुशील यादव,प्रशांत सिंह,आलोक टोप्पो,रितेश शर्मा भी पटाखा ज़ब्ती में शामिल रहे।

जनसम्पर्क कार्यालय में एकता की ली गई शपथ,,,,,,

देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में जिला ननसम्पर्क कार्यालय,कोरबा में मनाई गई,जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों ने शामिल होकर राष्ट्र की एकता,अखंडता व सुरक्ष के प्रति समर्पित रहने
की शपथ ली।

ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि ईडी व सीआरपीएफ के वाहनोंऔर चार्टर्ड स्पेशल प्लेन की जांच कराई जावे।भाजपा पर आरोप लगाया कि इन बक्सों में धनराशि लाई जा रही है।

दुर्ग आरपीएफ ने जनशताब्दी ट्रेन से दुर्ग में 50 लाख कीमत के सोने के आभूषण ज़ब्त किए हैं।

विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से कराने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तीन नेताओ को ज़िम्मेदारी सौंपी गई।तीन कांग्रेस नेताओं में राष्ट्री सचिव राजेश तिवारी-इंचार्ज,गुरमुख सिंह होरा-संयोजक,सुबोध हरितवाल-कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं।

प्रखर पत्रकार,राजनेता कवि-शायर दै.भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी”राज” फरमाते हैं-

“जब चली ठंडी हवा बच्चा सिसकर रो पड़ा,
मां ने अपने लाल की पुस्तक जला दी रात को”

Related posts

पार्षद कामरान अंसारी ने वार्डवासियों के साथ वार्ड में राशन दुकान का किया शुभारंभ

newindianews

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का दौरा कार्यक्रम 03 से 06 फरवरी 2023

newindianews

आयुष द्वारा हर गुरूवार को विशेष ओपीडी का आयोजन, बुजुर्गों की सभी तरह की जांच व उपचार निःशुल्क

newindianews

Leave a Comment