New India News
Other

सरगुजा पुलिस को अभियान “साइबर क्लीन” के तहत मिली सफलता

• थाना गांधीनगर द्वारा ऑनलाइन ठगी के मामले मे आरोपी को देवघर झारखण्ड से गिरफ्तार कर की गयी कार्यवाही।
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अभियान “साइबर क्लीन“ चलाकर की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही।
• आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल किया गया जप्त।

Newindianews/Javed Akhter प्रार्थी मंगलु कुजूर निवासी मानिकप्रकाशपुर थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम एवं बैंक से संबंधित जानकारी लेने के नाम पर प्रार्थी के खाते से 1 लाख 80 हजार रूपये आनलाईन ठगी कर लिया गया है,प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 34 भादसं 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में ऑनलाइन ठगी के मामले मे अभियान “साइबर क्लीन” चलाकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान के द्वारा मामले की जांच विवेचना कर आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।

दौरान जांच विवेचना साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु देवघर झारखंड विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो मामले मे आरोपी सददाम अंसारी साकिन देवघर झारखण्ड को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा एटीएम एवं बैंक से संबंधित जानकारी लेने के नाम पर प्रार्थी के खाते से 1 लाख 80 हजार रूपये आनलाईन ठगी करना स्वीकार किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल आरोपी से बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, निरीक्षक श्री विजय प्रताप सिंह,सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, रवि शंकर भगत, आर. मनीष सिंह, चंचलेश सोनवानी, देवेंद्र पाठक, विकाश मिश्रा, जानकी राजवाड़े, सुयश पैकरा महेंद्र सिंह नाग, लाल भुवन पैकरा शामिल रहे।

Related posts

बाल हितैषी ग्राम पंचायत की परिकल्पना ले यूनिसेफ के कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहा सरगुजा साइंस ग्रुप

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन एवं प्रशासनिक के बने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, आज शाम 5 बजे पदभार ग्रहण समारोह

newindianews

Leave a Comment