New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को एक दिवसीय रायपुर दौरे पर

Newindianwes/Raipur केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे है। अमित शाह नया रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए हेड क्वार्टर का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी@20 पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  शनिवार दोपहर 2:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर दोपहर 2:30 बजे सेक्टर 24 स्थित एनआईए बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को केंद्रीय मंत्री शाह राजधानी में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। फिर शाम 7:20 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे।

अमित शाह के इस दौरे को लेकर काफी गहमागहमी की स्थिति है, क्योंकि वे एक घंटे का समय बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बिताएंगे। इस दौरान भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा चुनिंदा पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिनकी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका होगी। शाह के आने से पहले ठाकरे परिसर में इन नेताओं की अलग मीटिंग बुलाई गई है। संभवतः शाह नेताओं से आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

 

Related posts

सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी  पार्टी का नेतृत्व करें. फैसला

newindianews

ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी भी नहीं चाहती कि कोई क्षेत्रीय पार्टी हो. उन्हें सिर्फ कांग्रेस पार्टी चाहिए और कांग्रेस भी नहीं चाहती.

newindianews

काजी-ए -शहर हजरत मौलाना मोहम्मद अली फारुकी बताया 10 तारिक ईद-उल -अज़हा

newindianews

Leave a Comment