New India News
नवा छत्तीसगढ़

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज पदाधिकारियों ने कीसौजन्य मुलाकात

Newindianews /Raipur : नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अध्यक्ष श्री आर.पी. भतपहरी के नेतृत्व में रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। अध्यक्ष श्री भतपहरी ने सभी पदाधिकारियों का मंत्री डॉ. डहरिया से परिचय करवाया। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने, समाज को मजबूती देने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आप सभी सामाजिक जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करें। आप सभी से सतनामी समाज को बड़ी अपेक्षा रहेगी। पदाधिकारियों ने उन्हें आगामी समय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी की।

इस अवसर पर सर्व श्री रेशम लाल घृतलहरे, श्री परमेश्वर सांडे, श्रीमती गिरिजा पाटले, एस.आर. बंजारे, श्री श्यामजी टांडे, श्री विजय कुर्रे, श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया, श्री रघुनाथ भारद्वाज, श्रीमती नूतन कुर्रे, श्रीमती द्रोपति जोशी, श्रीमती निशा ओगरे, श्री राजमहन्त पी.एल. कोसरिया, श्री भागवत प्रसाद घृतलहरे, श्री अश्वनी कुमार त्रिवेंद्र, श्री नरोत्तम घृतलहरे, श्री बिलोक चंद्र खरे, डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े, श्री शंकर सोनवानी, श्री विनोद भारती, श्री सुंदर जोगी, श्री मनीष रात्रे, श्री विजय डहरिया, श्री सुनील भतपहरी, श्री मृगेंद्र सोनवानी, श्री सुनील बंधे, श्री कृष्णा कोसले, श्री शैलेन्द्र पाटले एवं श्रीमती पुष्पा पाटले सहित अन्य सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

एक अगस्त से मतदाताओं से आधार संकलन का कार्य शुरू

newindianews

मोहन भागवत कल आएंगे राजधानी रायपुर 10 से 12 सितंबर, अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक

newindianews

NACHA ग्रैंड वर्चुअल छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 2021 मनाएगा। इसे 1 नवंबर, 2021 को लाइव देखा जा सकता है

newindianews

Leave a Comment