New India News
खेलदेश-विदेश

रणजी फाइनल में शतक लगाते ही इमोशनल हुए सरफराज खान

रणजी फाइनल में शतक लगाते ही इमोशनल हुए सरफराज खान

Newindianews/Delhi: रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान बेहद भावुक हो गए. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने पूरे जोश और भावुकता के साथ अपने शतक का जश्न मनाया. सेंचुरी पूरा होने पर उन्हें हेलमेट उतार कर बल्ला उपर उठाया, इस बीच खुशी से उनकी आंखें नम हो गई.

साथ ही उन्होंने आखिरी में शिखर धवन की तरह ‘कबड्डी स्टाइल सेलिब्रेशन’ भी किया. इस सीजन ये उनका चौथा शतक (Sarfaraz Khan Century) है और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल आठवां शतक है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर सरफराज शान के इस जश्न का वीडियो शेयर किया है.

सरफराज ने 40 रन पर दिन की शुरुआत की थी और 152 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी छोर पर मुंबई के विकेट गिरने की वजह से खान ने अर्धशतक के बाद तेजी से रन बनाए.

अपने बाकी के पचास रन उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में पूरे किए और मुंबई के स्कोर को 300 रन के पार ले जाने का काम किया.

सरफराज 134 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए.

Related posts

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश में विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए गया विभिन्न ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई

newindianews

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने लगभग तीन वर्ष में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए लघुवनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर की 61

newindianews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों से वैट कटौती की अपील के बाद भाजपा नेताओं द्वारा वैट कम किये जाने की मांग जनता से धोखा है-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

newindianews

Leave a Comment