New India News
समाज-संस्कृति

मुफ़्ती मोहम्मद अली फारूकी के इंतकाल पर देशभर में शोक

New India News/Desk
प्रसिद्ध आलिमे दीन, वली-ए-कामिल और अहले सुन्नत व जमात के खिदमतगुज़ार हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद अली फारूकी के इंतकाल को एक सप्ताह से अधिक हो चुका है, लेकिन आज भी देशभर की दरगाहों और मदरसों से उनके लिए गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है।

इसी क्रम में दरगाह आला हज़रत बरेली शरीफ के सज्जादानशीं नसीर-ए-आला हज़रत मुफ़्ती फैज़ रज़ा अल-अज़हरी ने एक तअज़ियती पत्र जारी करते हुए हज़रत के इंतकाल पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने अपने संदेश में लिखा —

“आज एक बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि जमात ए अहले सुन्नत के प्रसिद्ध आलिमे दीन, वली ए कामिल और खालिस खिदमतगुज़ार ए क़ौम व मिल्लत हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद अली फारूकी का इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर से पूरे अहले सुन्नत समुदाय में गम और सदमे की लहर दौड़ गई है।”

إنا لله وإنا إليه راجعون

मुफ़्ती मोहम्मद अली फारूकी का जाना अहले सुन्नत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी इल्मी, अख़लाक़ी और दीनी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी उम्मत की रहनुमाई और इस्लाम की ख़िदमत में समर्पित कर दी।

मुफ़्ती फैज़ रज़ा अल-अज़हरी ने कहा कि —

“मरहूम का इंतकाल अहले सुन्नत के लिए नाक़ाबिल-ए-बर्दाश्त नुक़सान है। यह एक ऐसा ग़म है जिसने हर दिल को दुखी कर दिया है। हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए, उनके दरजात बुलंद करे और उनके अहल-ख़ाना व मुरीदीन को सब्र ए जمیل अता फरमाए।”

पूरे देशभर के उलेमा, मुरीदीन और अहले इस्लाम ने हज़रत के इंतकाल पर दुख जताया और उनकी मग़फिरत के लिए दुआएँ कीं।

Related posts

जांजगीर-चांपा : बनारी, जांजगीर एवं पीथमपुर में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का हुआ आगमन

newindianews

तेलीबांधा स्थित गुरुराद्वा समिति द्वारा पार्षद कामरान अंसारी को शॉल भेंट कर सम्मान किया

newindianews

कोरबा में मनाया गया जनजातिय गौरव दिवस

newindianews

Leave a Comment