लोरमी में पहली बार निकली भव्य गणेश विसर्जन झांकी, आस्था और श्रद्धा का उमड़ा जनसैलाब
New Indian News/CG उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव के नेतृत्व में लोरमी नगर में पहली बार भव्य गणेश विसर्जन झांकी भक्तिमय माहौल में निकाली गई। इसमें लोरमी के परिवारजन एवं भक्त गण बड़ी संख्या में शामिल होकर भगवान श्री गणेश जी की आकर्षक झांकियों के दर्शन किए। पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
शनिवार को निकली झांकी में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की महिमा और सनातन संस्कृति की गौरवशाली झलक दिखी, जिससे उपस्थित जन भाव विभोर हो उठे। भक्तों ने आराधना करते हुए झांकियों का स्वागत किया और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर श्रद्धा, आस्था और उत्साह का विशेष वातावरण देखने को मिला। नगरवासियों ने ‘गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ भगवान गणेश जी को विदाई दी। सभी ने अगले वर्ष पुनः दर्शन और पूजा करने की कामना की। लोरमी नगर में इस आयोजन ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है।
बता दें कि, विधायक अरुण साव जी ने लोरमी में पंडाल स्वच्छता, साज सज्जा और गणेश झांकी पर प्रतियोगिता का आयोजन किया था। कुछ दिनों में उत्कृष्ट झांकी समिति के नाम घोषित कर इनाम दी जाएगी। स्वच्छ पंडाल वाले समिति को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा जी, भाजपा जिला महामंत्री श्री गुरमीत सलूजा जी, मंडल अध्यक्ष गण श्री दिनेश कश्यप जी, श्री सुशील यादव जी, श्री राजेंद्र साहू जी, श्री लेखराज सिंह ठाकुर जी, श्री अशोक जायसवाल जी, श्री विनय साहू जी, श्री रवि शर्मा जी, श्री रामेश्वर बंजारे जी, श्री धनी राम यादव जी, श्री प्रदीप मिश्रा जी, श्री रामवतार राजपूत जी, श्री घनशु राजपूत जी तथा लोरमी के नगरवासी उपस्थित रहे।