Newindianews/CG ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर सीरत कमेटी ने इंसानियत का पैगाम देने के उद्देश्य से गरीब मरीजों को फल वितरण किया इस मौके पर लगातार बरसते पानी के बावजूद सीरत कमेटी की टीम ने अलग अलग अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों और उनके परिजनों तक मदद पहुंचाई कमेटी के अध्यक्ष सोहैल सेठी अपनी पूरी टीम के साथ जिला चिकित्सा अस्पताल कुष्ठ रोग बस्ती मंडी गेट मेकाहारा अस्पताल और डीकेएस अस्पताल पहुंचे जहां मरीजों को फल बांटकर उनकी दुआएं प्राप्त की गई इस अवसर पर युवा नेता जीशान सिद्दीकी भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी अपने हाथों से मरीजों को फल वितरित किया
सोहैल सेठी ने इस अवसर पर कहा कि ईद मिलादुन्नबी का असली मतलब यही है कि हम जरूरतमंदों के बीच जाएं और उनके साथ अपनी खुशियां बांटें उन्होंने कहा कि सीरत कमेटी आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी ताकि त्योहारों की खुशी सिर्फ घरों तक सीमित न रहे बल्कि अस्पतालों झुग्गियों और बस्तियों तक पहुंचे भाजपा युवा नेता जीशान सिद्दीकी ने भी कहा कि सेवा का कार्य राजनीति से ऊपर है और हर त्योहार हमें यही सिखाता है कि इंसानियत के रास्ते पर चलकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है
सीरत कमेटी का यह प्रयास सिर्फ एक औपचारिकता नहीं बल्कि समाज को यह संदेश देने का प्रयास है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और जब भी कोई पर्व या त्योहार आता है तो उसकी खुशियां जरूरतमंदों और गरीबों तक पहुंचानी चाहिए ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है और उनके जीवन का सबसे बड़ा संदेश इंसानियत बराबरी और भाईचारा रहा है इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए सीरत कमेटी ने यह सेवा कार्य किया बरसते पानी में भी जब टीम अस्पतालों तक पहुंची तो वहां के डॉक्टर स्टाफ और मरीजों ने इस जज़्बे की सराहना की
अस्पतालों में भर्ती मरीजों के चेहरों पर फल पाकर खुशी झलक उठी कई मरीजों ने कहा कि त्योहार के दिन उन्हें भी यह एहसास हुआ कि वे अकेले नहीं हैं समाज उनके साथ खड़ा है परिजनों ने भी सीरत कमेटी और उसकी टीम का आभार व्यक्त किया कुष्ठ रोग बस्ती और मंडी गेट जैसे स्थानों पर जहां लोग अक्सर उपेक्षा का शिकार होते हैं वहां फल वितरण कर सीरत कमेटी ने यह साबित किया कि हर इंसान बराबर है और सभी को प्यार और सम्मान मिलना चाहिए
इस कार्यक्रम में शामिल सीरत कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी पूरे उत्साह से मरीजों तक फल पहुंचाए और उनके साथ समय बिताया अस्पतालों के कई डॉक्टरों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि मरीजों के लिए यह छोटा सा प्रयास भी उनके इलाज में सकारात्मक ऊर्जा का काम करता है त्योहार के मौके पर इस तरह का आयोजन समाज में एकता और सद्भाव का वातावरण बनाता है
इस तरह ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सीरत कमेटी द्वारा किया गया फल वितरण न केवल मरीजों के लिए राहत लेकर आया बल्कि समाज को भी यह संदेश दे गया कि धर्म जाति राजनीति और सीमाओं से ऊपर उठकर जब इंसान एक दूसरे की मदद करता है तभी त्योहार की असली सार्थकता पूरी होती है