33 साल के करियर में किंग खान को पहली बार मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, ‘स्वदेश’ के समय छिन गया था मौका?
Newindinews/Mumbai भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 की घोषणा हो चुकी है और इस बार बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में दो नामों ने सबका ध्यान खींचा है—विक्रांत मैसी और शाहरुख खान। खास बात यह है कि शाहरुख खान को यह अवॉर्ड उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला है, जिसे एटली ने निर्देशित किया था।
यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि शाहरुख खान को अपने 33 साल लंबे फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘जवान’ में उनके ड्यूल रोल और सामाजिक संदेशों से भरे प्रदर्शन को दर्शकों और समीक्षकों—दोनों ने सराहा था।
2004 में ‘स्वदेश’ के लिए छिन गया था मौका?
शाहरुख खान का नाम राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की दौड़ में पहली बार 2004 में फिल्म ‘स्वदेश’ के लिए प्रमुखता से सामने आया था। आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक मोहन भार्गव का किरदार निभाया था, जो अपने देश लौटकर समाज सेवा करता है।
उस वक्त कयास लगाए जा रहे थे कि शाहरुख को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलेगा, लेकिन आख़िरी समय में यह पुरस्कार सैफ अली खान को फिल्म ‘हम तुम’ के लिए दे दिया गया। यह फैसला कई फिल्म प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला था।
पुराना वीडियो हुआ वायरल: “मुझे लग रहा था कि मुझे मिलना चाहिए था…” – शाहरुख
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान, निर्देशक कुणाल कोहली और एंकर मंदिरा बेदी एक कार्यक्रम में मंच साझा कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 2000 के दशक के अंत में टैग ह्यूअर द्वारा आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के दौरान कुणाल कोहली जब अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र करते हैं, तब शाहरुख खान मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं:
“फना अच्छी थी। हम तुम भी अच्छी थी। उन्हें (सैफ अली खान को) हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला… जब मुझे लग रहा था कि मुझे मिलना चाहिए था… लेकिन वो अलग कहानी है।”
यह कहते ही शाहरुख हंसने लगते हैं और वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठते हैं। इस वीडियो को देखकर शाहरुख के फैंस एक बार फिर 2004 की यादों में डूब गए हैं।
फैंस में खुशी की लहर
‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद से शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ ला रहे हैं। ट्विटर पर #SRKNationalAward ट्रेंड कर रहा है। कई फैंस का कहना है कि यह सम्मान “बहुत पहले मिल जाना चाहिए था”।