Newindianews/CG प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मैनपाट में हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, असल में ‘मौज-मस्ती की पाठशाला’ था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस शिविर में भ्रष्टाचार पर चर्चा कम और मनोरंजन अधिक हुआ। खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को राज्य सरकार को भ्रष्टाचार पर नसीहत देनी पड़ी।
“सरगुजा में जंगल कट रहे, पर भाजपा नेताओं में बोलने का साहस नहीं”
दीपक बैज ने कहा कि जिस सरगुजा संभाग में यह शिविर हुआ, वहीं हसदेव और तमनार क्षेत्र में अडानी समूह की खदानों के लिए जंगल काटे जा रहे हैं। मगर इस गंभीर मुद्दे पर प्रशिक्षण शिविर में किसी भी भाजपा नेता ने मंथन करना तो दूर, चर्चा तक करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
“किसान खातू के लिए परेशान, सरकार पिकनिक मना रही”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मानसून अपने उफान पर है, लेकिन अभी तक सोसायटियों में खातू और उर्वरक नहीं पहुंचा है। किसान चिंतित हैं कि खाद न मिलने से उनकी फसलें प्रभावित होंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर खातू की कमी पैदा की जा रही है ताकि धान की पैदावार कम हो और सरकार को समर्थन मूल्य पर कम धान खरीदना पड़े।
“30 लाख मीट्रिक टन धान खुले में भीग चुका, सरकार लापरवाह”
बैज ने खुलासा किया कि 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान पूरे प्रदेश के संग्रहण केन्द्रों में खुले में पड़ा हुआ है और वह मानसून की बारिश में भीग कर खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह धान जनता के टैक्स के पैसों से खरीदा गया था और उसकी बर्बादी डबल इंजन सरकार की लापरवाही का प्रतीक है।
“निचली बस्तियों में पानी, जनता त्रस्त, सरकार मौन”
पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण राज्य के कई शहरों की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। लोगों को राहत नहीं मिल रही और सरकार मैनपाट में मस्त थी। कांग्रेस ने मांग की है कि तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
“शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है”
दीपक बैज ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण के चलते एक-एक शिक्षक को पांच-पांच कक्षाएं पढ़ानी पड़ रही हैं। शिक्षा सत्र शुरू हुए एक महीना हो चुका है, लेकिन अब तक बच्चों को पाठ्यपुस्तकें नहीं मिली हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग में व्याप्त अव्यवस्था के लिए सीधे मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।