New India News
Otherदेश-विदेशमनोरंजन

HARD CORE बाउंसर की सर्विस से इम्प्रेस हुई बॉलीवुड और राजनितिक जगत की कई हस्ती

Newindianews/CG एंटरटेनमेंट की दुनिया में सेलेब्रिटी को भीड़ से सुरक्षा के लिए बाउंसर हायर करना ही होता है ताकि भीड़ में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना में वे बचा सके  वर्त्तमान में हर किसी को सुरक्षा की चिंता रहती है. ऐसे में वीआईपी की सुरक्षा बड़ा चैलेंज
होता है ।  भीड़- भाड़ आदि से वीआईपी को सुरक्षित रखने के लिए  बाउंसर्स की टीम सुरक्षा देने का काम करती है. नागपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकात्ता जैसे शहरों में ही नहीं अब बड़े बिजनसमैन पॉलिट्किस के लोग को भी बाउसरों की जरूरत महसूस होने लगी है।
इसी के चलते महाराष्ट्र के नागपुर शहर के युवा भी इस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यहां के बाउंसरों की हार्डकोर बाउंसर
(Security Agency) के ऑनर जावेद अहमद महाराष्ट्र के नागपुर शहर में उनकी टीम ने बड़े-बड़े सुपरस्टार को सुरक्षा मुहैया कराती है। हार्डकोर के बाउंसर किसी भी बड़े से बड़े इवेंट को एक चैलेंज मानकर सफलता पूर्ण उस कार्य को पूरा करती है. इसको देखते हुए अब अन्य राज्यों में भी जावेद अहमद की बाउंसर टीम की जरूरत देखी जा रही है. अन्य राज्यों के इवेंट ऑर्गेनाइजर हार्डकोर बाउंसर को इवेंट संभालने के लिए अप्रोच करने लगे हैं।
हार्डकोर बाउंसर (Security Agency) की नीव 1999 रखी गई आज 2024 महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हार्डकोर बाउंसर आज बड़े ब्रांड (Security Agency) के नाम से जानी जाती है क्लिंट के जरूरतों के अनुसर बाउंसर मौजूद रहते है. इनमें पुरुष व महिला दोनों शामिल है हैंं. हार्डकोर बाउंसर के डायरेक्टर ने बताया की आज वे अपनी सेवा महाराष्ट्र सभी बड़े शहरो में, छत्तीसगढ़ में, जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव, जोधपुर, सहित अनेक जगहों पर इवेंट को सफलतापूर्वक ऑर्गेनाइज करते आये है।

भारत के कई राजनितिक हस्तियों के कार्यक्रमों में सुरक्षा प्रदान करते आये है।
जिनमे भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अनीस अहमद,
राज बब्बर जैसे कई बड़ी राजनैतिक हस्तियों को अपनी सेवाएं प्रदान करते आये है।

वही अगर बॉलीवुड में कहा जाये।
सुपर स्टार दबंग खान सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, अनिल कपुर, जॉन अब्राहम, सिंगर जुबिन नौटियाल, सिंगर मीका सिंह, रवीना टंडन , शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, अलिअ भट्ट, ज़रीन खान, जूही जावला , अरिजीत सिंह एवं कई बड़े इंटेर्नसनल सिंगर आदि हस्तियों के कार्यक्रम में सुरक्षा प्रदान कर चुके है।

हार्डकोर के डायरेक्टर जावेद अहमद ने बताया बाउंसर का काम भी एक जोखिम भरा काम है. जिसके लिए हमें अपनी टीम को पूरा अच्छे तरीके से तैयार करना पड़ता है. हमारी टीम में ऐसा कोई भी बाउंसर नहीं है जिसमें कोई नशेवादी या गुटके खाने की आदत हो. इसीलिए हमारी टीम का नाम आज पूरे देश भर में हैं. हम अपने काम के प्रति पूरे समर्पित होते हैं ।

 

 

 

Related posts

​​​​​​​गोबर से विद्युत उत्पादन के लिए गौठानों में संयंत्र लगाने 5 उद्यमियों ने किया है एमओयू

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से… अंक 49

newindianews

उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार महासंघ अध्यक्ष की उपस्थिति में पत्रकार आदिल अहमद अशरफी हुए नियुक्त

newindianews

Leave a Comment