Newindainews/CG छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चूका है भाजपा अभी नए मुख्यमंत्री के तलाश में लगी है भाजपा का इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिला है भाजपा हमेशा अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा दिखाते हैं आई है भाजपा के कार्यकर्ता जी तो महानत का ही परिणम है की आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में 54 सीट से विजय प्राप्त किया है वही रायपुर के विधानसभा की बात करे तो रायपुर शहर के सबसे काबिल भाजपा युवा नेता ज़ीशान सिद्दीक़ की चर्चा जोरो पर रही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अ.मो. रायपुर जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दिक्क ने उनका टीम मैनेजमेंट से भाजपा के वरिष्ठ नेता बहुत ही खुश है भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अ.मो. रायपुर जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दिक्क को इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता ने रायपुर जिला प्रभारी बनाके जिम्मेदारी दी थी जिसपर वो उनकी उम्मीदों पर पूरी तरीके से खरे भी उतरे है
राजधानी रायपुर के भाजपा युवा नेता ज़ीशान सिद्दिक्क पर नेताओ का भरोसा उनकी जीत की गारेंटी बन गया क्यों की पिछले चुनाव में रायपुर शहर में भाजपा का लगभग सूपड़ा साफ हो गया था जिसके बाद भाजपा में युवाओ की भर्ती शुरू होइ पार्टी के ज़ीशान सिद्दीक़ को बड़े नेताओ के आशीर्वाद से उनका भाजपा में कद बड़ा होता दिखाई दे रहा है