New India News
देश-विदेशराजनीति

बचेली लौह नगरी में छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री नंद कुमार साय का आगमन

Newindainews/CG एनएमडीसी से नए अधिशासी निदेशक वेंकटसरलु और कार्मिक महाप्रवधक धर्मेंद्र आचार्य किरंदुल से जीएम पी नायक और माधव कुमार ने भी स्वागत किया नंद कुमार साय ने इस एकदिवसीय विशेष दौरा में एक विशेष बैठक में एनएमडीसी विभाग और पालिका विभाग के संयुक्त रूप से चर्चा किया और एनएमडीसी के द्वारा सीएसआर और डीएमएफ फंड से आदिवासियों के हित अनेक कार्यों की जमकर सराहना और तारीफ किया नंदकुमार साय ने बचेली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नगर में हो रहे विकास कार्य और आने वाले विधानसभा चुनाव को ले कर विशेष चर्चा किया नंद कुमार साय ने इस बैठक के दौरान कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से नगर विकास पे खुल कर चर्चा किया जिसमे सुनील गाइन ने कहा की यहा की महिलाओं और बेरोजगार के लिए सिलाई सेंटर खोलने का सलाह दिया उसके बाद पार्षद बिना साहू ने भांसी आईटीआई में लड़कियों के लिए कोपा कंप्यूटर कोर्स की व्यवस्था के लिए बोला गया सलमान नवाब ने मेडिकल सुविधा के लिए एनएमडीसी और अपोलो का जमकर सराहना किया और सीटी स्कैन मशीन और डायलिसिस मशीन की व्यवस्था करने बात कही और अंत में बचेली के जनसेवक पार्षद ने भी अपनी बात को विशेष रूप से रखा और बचेली के डीएवी स्कूल और केंदीय विद्यालय के 11वी कक्षा के बच्चो की व्यथा को खुल कर बताया और सेक्शन नही बढ़ाने पर सवाल उठाया और बचेली के बच्चो को अपने अध्ययन के लिए प्रतिदिन 10 किलोमीटर से 30 किलोमीटर तक की प्रतिदिन यात्रा करना पड़ता है जो की यहां के स्थानीय बच्चो को वेदना से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है और दूसरा बात वृद्ध जन के लिए एक सुव्यवस्थित पार्क की निर्माण की बात कही जिसमे बचेली के सीनियर नागरिक अपना समय एक साथ एक जगह गुजार सके और समय शाम 3 से 7 बजे तक एक जगह में एकत्र होकर अपना समय बिता सके जिसमे गार्ड की भी व्यवस्था हो और उन्होंने यह जगह भी बताया है अपोलो हॉस्पिटल के आगे दोनो केवीएस स्कूल के बीच वाले हिस्से में इस बात के लिए मंत्री ने एनएमडीसी के अधिकारी और एसडीएम विवेक चंद्र को बताया कि इस पर जल्द से जल्द कार्य करे

Related posts

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर मनरेगा आयुक्त ने लेबर बजट बढ़ाने भारत सरकार को लिखा पत्र

newindianews

जब मैं चौबीस पच्चीस साल का हुआ और महात्मा गाँधी जाना उनके बारे में पढ़ा तो मैं उनका फैन बन गया : कमल हासन

newindianews

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काफी भावुक हो उठे. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे को किया याद,

newindianews

Leave a Comment