New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 63

सरकार बनते ही कर्ज़-माफी पर पहला हस्ताक्षर किया–भूपेश बघेल


mumbaiहमर छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने आरंग विधानसभा के भानसोज़ गांव में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान बताया कि सरकार बनते ही सबसे पहले कांग्रेस के घोषणा-पत्र के मुताबिक,किसानों के ऋण-माफी पर अमल करते हुए सबसे पहला हस्ताक्षर ऋण-माफी पर किया।भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि धान की रिकार्ड खरीदी की गई है,पूरे राज्य से 19 लाख किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य 2,500 रुपए की दर से धान खरीदा गया है।राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में मुख्य मंत्री ने आगे बताया कि 31 मार्च2023 तक किसान न्याय योजना की चौथी क़िस्त मिल जाएगी।धान खरीदी के समय सभी चीज़े सही समय पर उपलब्ध हो गई।बारदाना से लेकर धान का उठाव-टोकन,ऑनलाइन तक सब कुछ अच्छा से हुआ।भेंट-मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन कर “अरपा के पैरी धार” राज्य गीत से विधिवत शुरुआत कर किया और आमजनों से चर्चा व संवाद शुरू किए।

छत्तीसगढ़ के स्कूल भवनों का रंग-रोगन गोबर पेंट से होगा,,,,,,


हमर छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूल भवनों के रंग-रोगन गोबर पेंट से कराने और “लोगो” लगाने के निर्देश सभी शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। उक्ताशय के निर्देश प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने न्यू सर्किट हाउस में अपने विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए।डॉ टेकाम ने यह भी बताया कि स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए एक हज़ार करोड़ की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने कहा कि ये सभी काम नए शिक्षा सत्र से पहले कराए जाएं।डॉ टेकाम ने बताया कि मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल भवनों की मरम्मत-सुधार करने एक हज़ार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।इसके लिए शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर विभागीय पोर्टल पर स्कूल भवनों की मरम्मत की जानकारी देनी होगी।बैठक में प्रमुख शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला,शिक्षा सचिव डॉ एस.भारतीदासन,लोक शिक्षा संचालक सुनील कुमार जैन सहित सभी विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ऑक्सीज़ोन से हटाए गए दुकानदारों का व्यवस्थपन जल्द–कुलदीप जुनेजा


हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खालसा स्कूल के सामने बनते आक्सीजोंन से हटाए गए 70 दुकानदारों का व्यवस्थापन बहुत जल्द हमारी सरकार द्वारा कराया जावेगा।उक्ताशय की घोषणा उत्तर क्षेत्र के विधायक व गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने तेलीबांधा के एक कार्यक्रम में व्यक्त की।कुलदीप जुनेजा ने आगे कहा कि ऑक्सीज़ोन के नाम पर बिना व्यवस्थापन किए 70 दुकानें तोड़ दी गई थी,तब कांग्रेस ने विरोध जताया था।कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने इस मामले पर संज्ञान लिया था।नगर निगम प्रशासन भी व्यस्थापन के काम में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।विधायक ने यह भी कहा कि निगम प्रशासक मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर व्यवस्थापन की प्रक्रिया सतत आगे बढ़ रही है।

बूढ़ापारा कार्नर धरना स्थल बदला नई शर्तों के साथ,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी में बूढ़ापारा कार्नर पर बरसों से धरना-प्रदर्शन-स्थल को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी,क्योंकि यहां आए दिन ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती रही।अंततः ज़िला प्रशासन ने धरना-प्रदर्शन-स्थल हटाकर नया रायपुर स्थित तूता में नई शर्तों के साथ बना दिया है।नई जगह जाने से अब यातायात की गंभीर समस्या से निजात मिलने लगेगी।बताते है नया रायपुर में तूता प्रदर्शन धरना स्थल पर ही धरना-प्रदर्शन किया जा सकेगा।प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर एक हज़ार से अधिक प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा नहीं होने और शासकीय कार्यालयों के घेराव नहीं करने की नई शर्तों के साथ दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही धरना-प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी।बताया गया है कि ज्ञापन व पत्र धरना स्थल पर ही अध्यक्ष व पदाधिकारी सौंप सकेंगे।इसके अलावा छोटे और शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखने वालों को फिलहाल बूढ़ापारा में अनुमति दी जावेगी।

40 लाख के जेवरातों समेत 2 तस्कर पुलिस गिरफ्त में,,,,,,


हमर छत्तीसगढ़ में महासमुंद ज़िला पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह के मार्गनिर्देशन में जिला पुलिस व सायबर टीम ने खल्लारी निवासी 2 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लिया है।इन्हीं 2 आरोपियों से 600 ग्राम स्वर्ण तथा 5 किलों चांदी के जेवरात ज़ब्त किया है,जिनकी कीमत 40 लाख आंकी गई है,जो पड़ौसी राज्य ओडिसा से चोरी के बताए जा रहें हैं जिन्हें थैली में रखकर येआरोपी महासमुंद सराफा में बेचने ग्राहक तलाश कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ के मिलेट्स व्यंजनों के प्रशंसकों में मोदी व अमिताभ बच्चन भी,,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के मिलेट्स व्यंजनों के प्रशंसकों की तादाद बढ़ती ही जा रही है।आपको याद होगा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम”मन की बात”में रायगढ़ शहर के मिलेट कैफे के व्यंजनों की प्रशंसा करते हुए लोगों को स्वादिष्ट मिलेट्स व्यंजनों को चखने की सलाह दी थी।फिर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के नामी फिल्मी हस्तियों को मिलेट्स के गिफ्ट हैमपर्स भेजे थे।उन्हीं के जवाब में फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मिलेट्स व्यंजनों के विश्व विख्यात बनने की कामना अपने टिवटर पर भी की हैऔर धन्यवाद जताया है।मुख्य मंत्री ने भी अपने टिव्टर पर अमिताभ बच्चन को धन्यवाद जताया है।गौरतलब है कि भूपेश सरकार लगातार मिलेट्स को बढ़ावा दे रही है।बीते दिनों इसकी लोकप्रियता बढ़ाने मुख्य मंत्री ने विधानसभा में विधायकों को मिलेट्स का लंच भी करवाया था।

देश के मशहूर शायर व फ़िल्म गीतकार गुलज़ार ने फरमाया है,,

“दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब

मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती”

Related posts

सरगुजा पुलिस की नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।

newindianews

मुख्यमंत्री से दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात 51 वें महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का दिया न्योता

newindianews

वन, विधि विधायी मंत्री अकबर से कांग्रेस के संयुक्त सचिव शरीक रईस खान ने की मुलाकात

newindianews

Leave a Comment