New India News
देश-विदेशराजनीति

कला जत्था दल से शासन की राज्य जन कल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार

Newindianews/Mugeli  राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में कला जत्था दल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कला जत्था दल के द्वारा नाट्य, नृत्य, गीत व संगीत प्रस्तुति के माध्यम से विभिन्न ग्रामों में राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणजन जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें। इसी कड़ी में आज मया के छांव नाचा जत्था दल द्वारा मुंगेली विकासखंड के ग्राम कंतेली और अमरटापूधाम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने पहुंचकर कला जत्था दल द्वारा आयोजित नाट्य, नृत्य, गीत व संगीत का आनंद लिया। वहीं शासन की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हुए। कला जत्था दल के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आदि की जानकारी दी गई और ग्रामीणों को लाभ उठाने प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने कला जत्था दल के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस हेतु जिले के विभिन्न ग्रामों को चिन्हांकित किया गया है। जहां मया के छांव कला जत्था दल और इंदु फाउंडेशन रायपुर द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

Related posts

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

अच्छे स्वास्थ्य से बढती है उत्पादकता और रचनात्मकता : राष्ट्रपति

newindianews

होम हर्बल गार्डन योजना एवं औषधीय पादप बोर्ड द्वारा वैध सम्मेलन और औषधि पौधे का वितरण कार्यक्रम

newindianews

Leave a Comment