New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

विधानसभा अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री ने बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बीमा रथ के जरिए किसानों को मिलेगी फसल बीमा की जानकारी

Newindinews/Raipur विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज कृषि मंत्री के निवास से बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 15 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण करेगा और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगा। उल्लेखनीय है कि रबी मौसम वर्ष 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 से 7 दिसंबर के मध्य चौथा फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इस सप्ताह के अंतर्गत किसानों को फसल बीमा से होने वाले लाभ, साथ ही फसल बीमा लेने की प्रक्रिया और लाभार्थी किसानों की कहानियों की जानकारी दी जाएगी, ताकि फसल बीमा की लाभ से कोई भी कृषक वंचित न रहे, अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके।

गौरतलब है कि दोनों बीमा योजना से लाभ लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 है। इस बीमा रथ के माध्यम से किसानों को तय तिथि तक फसल बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की जाएगी। इस अवसर पर अपर संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री जी.के. पीढ़िहा, अपर संचालक उद्यानिकी श्री भूपेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक कृषि श्री बी.के. मिश्रा, उप संचालक कृषि रायपुर श्री आर.के. कश्यप एवं कृषकगण उपस्थित थे।

Related posts

पीएससी घोटाले के गुनहगारों पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, बोले कि सबको हिसाब देना होगा

newindianews

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

newindianews

मुक बधिर बच्चो संग मनाया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का जन्मदिन

newindianews

Leave a Comment