New India News
Otherमनोरंजन

CG सुपरस्टार करण खान को फैंस की भीड़ ने घेरा सिक्योरिटी में बॉउन्सरों के छूटे पसीने…

Newindianews/CG छत्तीसगढ़ के सब से लोकप्रिय कलाकार छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार कारन खान इन दिनों बढ़ती लोकप्रिया के चलते उन्हें इनदिनों काफी मशक्त का सामना करना पड़ रहा है छत्तीसगढ़ में कारन खान कई हिट फिल्मो और कई अवार्ड से नवाजे जाने और उनके कला के प्रदर्शन से उनके फैन की तादात दिन बा दिन काफी बढ़ती जा रही है हाल ही में  भिलौनी पामगढ़ में हजारों दर्शकों के बिच उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम में जाते समय जगह जगह उनके चाहनेवाले उनके लिए फूल माला से उनके स्वागत के लिए खड़े थे कारन खान अपने चाहने वालो  का दिल से आभार व्यक्त किया


हद तो तब हो गई जब स्टेज में जाते वक़्त सुपरस्टार कारन खान को उनके चाहनेवालो ने सेल्फी लेने के लिए घेर लिया तब वह खड़े बाउंसर उन्हें बचाते हुए स्टेज तक ले गए स्टेज में पामगढ़ की विधायक इंदु बंजारे ने उनका स्वागत किया  पामगढ़ में हजारो की संख्या में लोग कारन खान को देखने आये थे कारन खान ने अपने फैंस को नाराज न करते हुए स्टेज में उनका भरपूर मनोरंजन किया और उनके लिए कहा की
“मुझे हजारों दर्शकों ने के बिच जो सम्मान और प्यार दिया उसके लिए सभी का तहेदिल से शुक्रिया वहां के शासन प्रशासन ने जो सहयोग व सम्मान दिया धन्यवाद आप मेरे चाहने वालों ने, मुझे काम देने वाले, निर्माता निर्देशक व टैक्निशियन्स व साथी कलाकारों   ने मुझे इस काबिल बनाया आपका भी हार्दिक आभार”
सुपर स्टार कारन खान इनदिनों अपनी अपकमिंग मूवी के लिए कड़ी मेहनत से जुटे हुए है खबरों की मने तो कारन खान साल 2023 ब्लॉक बास्टर मूवी  से अपने  अपने दर्शको का मनोरंजन करने वाले है

 

Related posts

छत्तीसगढ़ की झांकी को गणतंत्र दिवस में नही शामिल करना राज्य का अपमान – मोहन मरकाम

newindianews

कांग्रेस ने देशव्यापी ईडी दफ्तर के सामने घेराव किया

newindianews

समीर खान को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति

newindianews

Leave a Comment