New India News
देश-विदेशराजनीति

हरदीप सिंह होरा के लिए निगम के सफाई कर्मचारी ने जाहिर की अपनी ख़ुशी

Newindianews/Raipur राजधानी रायपुर के नगर निगम के फेयर ब्रांड पार्षद जोन 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा हर साल की तरह इस साल भी अपने जन्मदिन की शुरुवात सुबह वार्ड के सफाई कर्मचारी के साथ की पार्षद की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाज़ा आप यहाँ से लगा सकते है की पार्षद हरदीप सिंह होरा के जन्मदिन उनके वार्ड के सफाई कर्मचारी ने केक से सेलेब्रेट किया हेमु कल्याणी वार्ड के पार्षद अपने वार्ड वासियो की सुविधा के लिए और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बैटरी चलित कचरा उठाने वाली गाड़ी मुहैया करवाई वार्ड में लगभग श्रमदान कर लगभग 50 लाख रूपये के विकास कार्य साथ ही सफाई कर्मचारियों के साथ नास्ता किया इस तरह के कार्य से वार्ड के सफाई कर्मचारियों का कहना है की वार्ड में पार्षद ने जो सिस्टम बिठाया है उससे वो काफी खुश है

साथ ही उनके वार्ड की जनता और सफाई कर्मचारियों के बिच जो भेद भाव होता था वो ख़त्म किया वार्ड वासी और कर्मचारियों के बिच बहुत ही खास तरीके से तालमेल बिठाया है साथ ही रोज वार्ड का निरक्षण से अधिकारियो को समय समय पर निर्देश देना गरीब तपके का ख्याल वे सब से पहले रखते है लोगो की समस्या तत्काल निराकरण करते है हरदीप सिंह होरा अपने कार्य शैली से जनता के बिच खासी पकड़ बना चुके है आने वाले समय में जनता उन्हें उत्तर से विधायक बनाने की मांग उठने लग गई है

Related posts

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री चंदूलाल चंद्राकर की जयंती पर किया उन्हें नमन

newindianews

राज्यपाल सुश्री उइके इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन द्वारा ‘महिला स्वास्थ्य और उद्यमिता’ विषय पर आयोजित वेबिनार में हुई शामिल

newindianews

खनन प्रभावित गांवों को प्रशासन ने दी करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात

newindianews

Leave a Comment