प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर महिला राष्ट्रीय आयोग को काम करना शोभा नही देता। पूर्ववर्ती सरकार रमन सिंह के समय कमीशनखोरी के चक्कर में सरकार शराब बेचने का काम करती थी। छत्तीसगढ़ के भोली भाली जनता को शराब के लत मे धकेलना काम किया गया .शराब की खपत के मामले में छत्तीसगढ़ देश मे नंबर वन में था। आज 14 वें नंबर पर है। कांग्रेस सरकार के द्वारा जागरूकता अभियान का ही परिणाम है कि शराब की बिक्री मे गिरावट आई है। पूर्ववर्ती सरकार डा.रमन सिंह के ओ एस डी रहे ओ. पी.गुप्ता के द्वारा एक नाबालिग बच्ची के साथ अनाचार करता है और उस बलात्कारी को संरक्षण देने का काम भाजपा के नेत्री करती है। उस समय राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका संझान क्यों नही लिया क्योंकि उस समय भाजपा की सरकार थी। राष्ट्रीय महिला आयोग छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति द्वेष पूर्ण बयान बाजी कर रही है।
—