New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

रायगढ़: सड़कों की मरम्मत व सुधार कार्य तेजी से पूरा करने जुट जाए सभी संबंधित विभाग-कलेक्टर रानू साहू

Newindianews/CG कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सड़क निर्माण कार्य में संलग्न विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विभागवार किए जा रहे हैं सड़क निर्माण की संख्या एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए रुके हुए सड़क निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित सड़क निर्माण से संबंधित कोई भी कार्य जिला स्तर पर लंबित नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को सड़क निर्माण कार्य के लिए आवश्यक भू-अर्जन की प्रक्रिया की समीक्षा कर प्रकरण का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जिससे जिले के सड़क निर्माण कार्य को गति मिल सके। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने सड़क निर्माण करने वाले एडीबी विभाग की निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया कि सड़क निर्माण से संबधित विभागीय प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है जिसके बाद जिले के लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं खरसिया के विभिन्न स्थानों में सड़क निर्माण कार्य जारी है। बारिश की वजह से सड़क निर्माण कार्य की अपेक्षाकृत गति कम है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने पीडब्ल्यूडी की सड़क निर्माण की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रस्तावित सड़कों के लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है, किसके साथ ही भू-अर्जन प्रक्रिया पूर्ण कर राशि जमा की जा चुकी है। कई स्थानों में भू-अर्जन के कारण लंबित सड़क निर्माण की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने सभी एसडीएम को भू-अर्जन से संबंधित प्रकरण का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सेतु निर्माण एवं पीएमजीएसवाय के कार्यो की भी समीक्षा की। सेतु निर्माण के ईई द्वारा बताया गया कि सभी प्रकरण प्रगतिरत हैं। किसी भी प्रकार की कार्य लंबित नहीं है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि भू-अर्जन की स्थिति में बटांकन की तिथि की आवश्यक जांच की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य वाले प्रकरण में विभागीय अधिकारी एवं एसडीएम सभी कार्य अति शीघ्र पूर्ण करें, जिससे सभी सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किया जा सके।
इस दौरान ईई पीडब्ल्यूडी श्री आर.के.खाम्बरा, ईई सेतु, एडीबी, पीएमजीएसवाय एवं सभी एसडीएम उपस्थित रहे।

Related posts

बड़ी खबर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वर्ल्यानी का निधन

newindianews

NEW DC HAVE ELECTED IN MmBWELWA DISTRICT

newindianews

सुसुष्मिता-ललित मोदी के रिश्ते पर महेश भट्ट ने दिया बड़ा बयान

newindianews

Leave a Comment