Newindianews/Javed Akhter: अम्बिकापुर के सरगवां गांव के ग्रामीण पटवारी के पदस्थापना का विरोध कर रहे हैं.. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ मिलकर पटवारी को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जिस पटवारी की पदस्थापना हुई है वो पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुका है.जिससे ग्रामीणों में काफी नाराज़गी है.. जबकि पूराने पटवारी के कार्य से ग्रामीणों को बहुत सहूलियत मिल रही थी.जिसका गांव से ट्रांसफर कर दिया गया है..वहीं एसडीएम ने बताया कि सरगवां ग्राम में राजू श्रीवास नाम के पटवारी को पदभार मिला है जिसको गांव से हटाने और किसी अन्य को पटवारी को पदभार देने की ग्रामीण मांग कर रहे हैं