Newindianews/Raipur: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल सोमवार को यहां उनके निवास कार्यालय में क्रिश्चियन यूथ फैलोशिप 96 बैच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की।
सीवाएफ ने जांजगीर-चांपा के पिहरिद गांव के राहुल साहू की जिंदगी बचाने में मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रयासों की प्रशंसा कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सीवाएफ ने सामाजिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बैच द्वारा पूर्व में किए व वर्तमान के कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने टीम के समाज सेवा के कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने सिविल सर्विसेस की महिला हॉकी टीम कप्तान डॉ. अंजुम रहमान व टीम को भी शुभकामनाएं दीं, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप थ्री में जगह बना कर ट्राफी जीती। मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान सीवाएफ के सर्वश्री ज़ॉन राजेश प़ॉल, राजेश लाल, श्री सुदेश दास, श्रीमती रचना काल्टन, श्रीमती रूचि धर्मराज, श्रीमती मंजूल राशि जॉन, श्री सुहैल अहसान, श्री कुलदीप सिंह, श्री विनोद लाल, श्री शोमरोन केजू, श्री जेनिस दयाल, श्रीमती रीना अहसान, श्री सालेम सिंग, श्री दीपक गिडियन, श्री मनीष दयाल, श्री फ्रेंकी मैनुएल और श्री प्रमोद लाल भी मौजूद थे।